राष्‍ट्रीय

Cricket News : मैच जितने के बाद जसप्रीत बुमराह ने इस ऐंकर को लगाया गले, जानिए इस ऐंकर के बार म

सत्य खबर, टोहाना
टी 20 वर्ल्ड कप जीत का हर एक पल शानदार रहा. इंडिया को मिली जीत के बाद इन छोटे-छोटे पलों को देखकर मन गदगद हो रहा है. इस मैच के सैकड़ों वीडियो वायरल हो रहे हैं. हर एक वीडियो भावुक कर देने वाला है. एक ऐसा ही वीडिया टीम इंडिया के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह का है. टी20 फाइनल में जसप्रीत की धारदार बॉलिंग की वजह से ही टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका के जबड़े से जीत छीनने में कामयाब हुई. जसप्रीत बुमराह ने अपने कोटे के चार ओवर किए.

इस दौरान उन्होंने केवल 18 रन देकर दो सबसे अहम विकेट चटकाए. जसप्रीत के साथ मिलकर पेशर अर्शदीप ने भी अच्छी बॉलिंग की और उन्होंने चार ओवर में 20 रन दिए. फिर हार्दिक पांड्या ने तीन ओवर में 20 रन देकर जीत इंडिया की झोली में डाल दी. ये तीनों टीम इंडिया के स्टार बॉलर रहे. लेकिन, टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक को लीड करने वाले बुमराह की बात ही अलग है. उन्होंने मैच के दौरान हर एक ओवर के वक्त टीम की जररूत पूरी की. यह देखकर फैन्स यह कहने पर मजबूर हुए कि यूं ही बुमराह दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज नहीं कहलाते है.
खैर, टीम इंडिया की इस जीत के एक नायक रहे बुमराह अपनी इस सफलता के बाद आईसीसी की प्रेजेंटर संजना गणेशन को इंटरव्यू दे रहे थे. संजना गणेशन आईसीसी की एक प्रेजेंटर हैं. वह आईसीसी की तरफ से खिलाड़ियों के इंटरव्यू करती हैं. ट्रॉफी जीतने के बाद जब संजना गणेशन बुमराह का इंटरव्यू कर रहीं थीं तब सब कुछ प्रोफेशनल तौर पर ही हो रहा था मगर इंटरव्यू के अंत में आकर बुमराह ने संजना गणेशन को गले लगा लिया और प्रोफेशन की बाध्यता से हटकर उन्हें इस भावुक पल में संजना में एक आईसीसी की प्रेजेंटर नहीं बल्कि अपनी पत्नी नजर आईं. जी हां, संजना गणेशन बुमराह की पत्नी भी हैं.

image (41)EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत
EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत

संजना गणेशन पेशेवर ऐंकर हैं. वह पुणे की रहने वाली हैं. संजय ने पुणे के प्रसिद्ध सिंबॉयसिस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पढ़ाई की है. वह बतौर आईसीसी ऐंकर से पहले एमटीवी के शो में नजर आ चुकी हैं. वह एक आईटी कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर रह चुकी हैं. क्रिकेट मैचों के दौरान संजना और बुमराह के बीच प्यार हुआ और उन दोनों ने 15 मार्च 2021 को शादी कर ली. संजना और जसप्रीत का एक बेटा भी है. शादी के बाद भी ये दोनों अपने-अपने प्रोफेशन से जुड़े रहे. आज संजना आईसीसी की एक स्टार प्रेजेंटेटर हैं. संजना एक स्टार हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.2 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं. उनका अपना नेटवर्थ पांच करोड़ से अधिक बताया जाता है.

India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट
India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट

Back to top button