ताजा समाचार

सुक्खू की सरकार पर गहराया संकट, जानिए क्या रहेगा

Crisis deepens on Sukhu’s government, know what will happen

सत्य खबर,नई दिल्ली । हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर संकट गहराता जा रहा है. मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये ऐलान किया. विक्रमादित्य सिंह हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे हैं और सुक्खू सरकार में PWD मंत्री हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में विक्रमादित्य सरकार से नाराज दिखे. उन्होंने यहां तक कहा कि मुझे अपमानित करने की कोशिश की गई.

Punjab News: रात के सन्नाटे में गूंजे धमाके जलंधर गांव में दहशत का माहौल! क्या जालंधर अब सुरक्षित नहीं?
Punjab News: रात के सन्नाटे में गूंजे धमाके जलंधर गांव में दहशत का माहौल! क्या जालंधर अब सुरक्षित नहीं?

विक्रमादित्य सिंह ने कहा, ‘सबके योगदान से हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनी है. जो कार्यप्रणाली सरकार की रही है मैंने कभी कुछ नहीं कहा. मेरे लिए पद महत्वपूर्ण नहीं है. मेरे लिए लोगो का विश्वास जरूरी है. विधायकों की आवाज दबाने की कोशिश की गई है. जिसका नतीजा आज हमारे सामने है. ये विषय लगातार पार्टी हाई कमान के सामने भी उठाया गया है. जिस तरीके से निर्णय लेने चाहिए थे, नहीं लिया गए. केवल ये कहना कि वादे किए हैं वो बस काफी नहीं है. उन्हें पूरा भी किया जाना चाहिए. मैं आहत हूं. विक्रमादित्य ने कहा कि मैंने हमेशा मुख्यमंत्री का सम्मान किया है. एक साल में हमने पूरी मजबूती से सरकार का समर्थन किया है. मुझे अपमानित किया गया है.’

‘हमें सम्मान नहीं दिया गया’
विक्रमादित्य सिंह ने आगे कहा कि कितना है बदनसीब ज़फर दफ्न के लिए, दो गज जमीन भी न मिली कू-ए-यार में. ये बहादुर शाह जफर की लाइन है. हमें सम्मान नहीं दिया गया. पार्टी हाई कमान को देखना चाहिए. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि लोग बहुत प्यार से सरकार लाए हैं. मैं जो करता हूं ठोक बजा कर करता हूं और डरता भी नहीं हूं. अगला कदम कुछ दिन में तय करूंगा. उन्होंने कहा कि कठोर फैसले लेने पड़ते हैं. जीवन में कठीन फैसले लेने पड़ते हैं. जैसा आने वाले समय में होगा. हाई कमान जो निर्णय लेगा देखेंगे.

Punjab News: बठिंडा एयरफोर्स स्टेशन के पास धमाका रेड अलर्ट में बदला शहर! गांवों में छाया डर का माहौल
Punjab News: बठिंडा एयरफोर्स स्टेशन के पास धमाका रेड अलर्ट में बदला शहर! गांवों में छाया डर का माहौल

Back to top button