सत्य खबर सतनाली मंडी (प्रीतम शेखावत) :- तस्वीरों में विलाप कर रहा ये परिवार सीआरपीएफ के हैड कान्स्टेबल भूप सिंह का है…जिनकी रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई….बता दें कि हैड कान्स्टेबल भूप सिंह हरियाणा में सतनाली मंडी के गांव डालनवास में रहते थे…जिनकी झारखंड के धनबाद में डयूटी थी…जहां तबीयत खराब होने की वजह से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किए गए….और इलाज के दौरान उनकी अस्पताल में ही मौत हो गई….परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तो घर में कोहराम मच गया..
रविवार को हैड कान्स्टेबल भूप सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव डालनवास पहुंचा….जहां पार्थिव शरीर के साथ आए एएसआई हरिन्द्र सिंह, सतनाली थाना प्रभारी सतबीर सिंह राठौड ऩे प्रशासन की तरफ से पुष्पचक्र अर्पित कर उनको अंतिम विदाई दी…इस दौरान गांव के लोगों और प्रशासन लॉक डाउन के नियमों को बखूबी निभाया..
वीओ- सीआरपीएफ एएसआई हरिन्द्र सिंह ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से हैड कॉस्टेबल भूप सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई थी….जिसके चलते उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था….अस्पताल में उपचार के दौरान भूप सिंह की मौत हो गई….
https://youtu.be/1W8p7HoAqPo
परिजनों के मुताबिक भूप सिंह साल 1993 में सीआईएसएफ में भर्ती हुए थे….अपने सेवाकाल के दौरान वो देश के विभिन्न हिस्सों में तैनात रहे और वर्तमान में झारखंड के धनबाद में तैनात थे…बता दें कि हैड कॉस्टेबल भूप सिंह अपने पीछे मां धर्मादेवी, पत्नी बबीता देवी, दो पुत्र रविन्द्र और कृष्ण कुमार को छोड़ कर गए हैं….हैड कांस्बेबल भूपसिंह के बड़े लड़कों की शादी हो चुकी है जबकि छोटा अविवाहित है
Aluminium recycling industry Aluminium scrap rolling Scrap metal distribution
Dear Website Owner, I commend you on the insightful and user-friendly nature of your website. Given your evident passion for environmental stewardship, I thought you’d be interested in our battery recycling service, which offers both environmental and financial benefits Energy efficiency Catch you later, and may courage guide you