राष्‍ट्रीय

CRPF Jawan Munir Ahmed: बचपन में तय हुई मोहब्बत बनी विवाद की वजह! मिनल खान को भेजने की तैयारी पर हाई कोर्ट ने लगाया ब्रेक

CRPF Jawan Munir Ahmed ने बताया कि उन्होंने पिछले साल CRPF मुख्यालय से अनुमति लेने के बाद अपनी पाकिस्तानी पत्नी मिनल खान से शादी की थी। उन्होंने इस संबंध में कई बड़े खुलासे किए और बताया कि मिनल खान उनके मामा की बेटी हैं और उनकी शादी बचपन में तय हुई थी।

सेवा से बर्खास्तगी पर मुनीर अहमद का बयान

मुनीर अहमद ने बताया कि उन्हें अपनी बर्खास्तगी के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला। इसके बाद उन्हें CRPF की तरफ से एक पत्र मिला जिसमें बर्खास्तगी की जानकारी दी गई थी। मुनीर ने कहा कि उन्होंने शादी से पहले विभाग को सूचित किया था और शादी के बाद भी जानकारी दी थी।

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ उठाए कड़े कदम

पाहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए। भारत ने पाकिस्तानियों को देश से बाहर भेजने का फैसला किया। इस बीच मुनीर अहमद और उनकी पाकिस्तानी पत्नी मिनल खान के संबंधों को लेकर सुर्खियाँ बन गईं। मिनल खान को 29 अप्रैल को पाकिस्तान भेजे जाने की योजना थी लेकिन जम्मू और कश्मीर हाई कोर्ट ने उस पर रोक लगा दी।

मुनीर अहमद और मिनल खान की शादी का वक़्त

मुनीर अहमद ने बताया कि उनकी शादी 24 मई 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई थी। उन्होंने यह भी बताया कि यह शादी उनके परिवार में बचपन से तय थी और दोनों परिवारों के बीच बहुत गहरे संबंध थे जो विभाजन के बाद पाकिस्तान चले गए थे।

Patna News: पटना में आतंक का मंजर, बम धमाकों से बच्ची बुरी तरह जल गई – क्या है इसके पीछे का सच?
Patna News: पटना में आतंक का मंजर, बम धमाकों से बच्ची बुरी तरह जल गई – क्या है इसके पीछे का सच?

विभाग से सूचनाओं के बावजूद बर्खास्तगी

मुनीर अहमद ने कहा कि उन्हें बर्खास्त करने की वजह यह बताई गई कि उन्होंने अपनी पत्नी को भारत में रखा और विभाग को सूचित नहीं किया। लेकिन उन्होंने बताया कि उन्होंने सब कुछ विभाग को सूचित किया था और उनके पास इसका प्रमाण भी है। उन्होंने पूरी जानकारी विभाग को दी थी और शादी के बाद भी प्रमाणपत्र और शादी की तस्वीरें जमा की थीं।

Back to top button