हरियाणा

कारों के शीशे तोड़कर बदमाशो ने मचाया उत्पात

सत्यखबर सफीदों, (महाबीर मित्तल) – नगर की न्यू राजीव कॉलोनी, वार्ड नंबर दस में कारों के शीशे तोड़कर बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों द्वारा एक निजी कोचिंग सेंटर का ताला तोड़कर वहां रखे फर्नीचर के साथ भी तोड़फोड़ की गई। सूचना पाकर पुलिस ने मौके का जायजा लिया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करके घटना की जाँच शुरू कर दी है।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

हारट्रॉन कंप्यूटर सेंटर के संचालक सुरेश शर्मा ने बताया कि रात को उनकी मारुती बरेजा गाड़ी और पड़ोसी की मारुती स्विफ्ट गाडी मकान के साथ लगते खाली प्लाट में खड़ी थी। रात को किसी शरारती तत्व द्वारा उनकी गाड़ी को शीशा तोड़कर फरार हो गया। उनकी गाड़ी का शीशा हथोडी द्वारा तोडा गया है वहीँ दूसरी गाड़ी का शीशा ईंट द्वारा तोडा गया है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button