CUET PG 2025: एनटीए ने जारी की प्रोविजनल आंसर की! उम्मीदवारों के लिए अहम जानकारी

CUET PG 2025 परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट PG 2025 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। यह आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है और इसे देखना अब आसान हो गया है।
प्रश्न पत्र और रिस्पॉन्स शीट भी की गई अपलोड
एनटीए ने आंसर की के साथ साथ उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट और पूरा प्रश्न पत्र भी वेबसाइट पर अपलोड किया है। इस बार परीक्षा में चार लाख से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था। अब हर छात्र अपनी आंसर की और दिए गए उत्तरों को खुद जांच सकता है।
आंसर की ऐसे करें डाउनलोड
उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर जरूरी जानकारी भरने के बाद एक नई विंडो में आंसर की खुलेगी। उम्मीदवार इसे जांच कर डाउनलोड कर सकते हैं और चाहें तो प्रिंट भी ले सकते हैं।
आपत्तियों के लिए खोली गई विंडो
जो छात्र अपने उत्तरों से संतुष्ट नहीं हैं वे अब आंसर की पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। एनटीए ने इसके लिए एक आपत्ति विंडो खोली है। इस प्रक्रिया के तहत छात्र अपने उत्तरों को चुनौती दे सकते हैं और प्रमाण देकर सही उत्तर सुझा सकते हैं।
परीक्षा विवरण और उत्तरों की जानकारी भी दी गई
CUET PG 2025 की आंसर की में परीक्षा की तारीख टेस्ट पेपर कोड परीक्षा शिफ्ट प्रश्न आईडी और सही उत्तर की जानकारी दी गई है। इससे छात्रों को यह समझने में आसानी होगी कि किस प्रश्न में किस उत्तर को सही माना गया है।