ताजा समाचार

रेस्टोरेंट में काम करने वाली प्रेग्नेंट वेट्रेस पर ग्राहक को आई दया

सत्य खबर नई दिल्ली।

Customer took pity on pregnant waitress working in restaurant

तेजी से बदलती इस दुनिया में बहुत कम लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपनी इंसानियत को बरकरार रखा है। यही वजह है कि जब भी इससे जुड़ा कोई वीडियो इंटरनेट पर आता है तो तेजी से वायरल हो जाता है. इस संबंध में एक वीडियो सामने आया है. इसे देखने के बाद यकीनन आपका दिन बन जाएगा.

किसी भी गरीब व्यक्ति के लिए सबसे कड़वा सच उसकी गरीबी है। यह एक ऐसी स्थिति है जो इंसान से न तो उसका हाल पूछती है और न ही उसकी उम्र, बल्कि उससे सिर्फ इतनी मेहनत करवाती है कि वह दिन में दो वक्त की रोटी खा सके। कई बार गरीबी इंसान को इस हद तक मजबूर कर देती है। उसे देखकर दूसरों को भी दया आती है और फिर जिसके अंदर इंसानियत जिंदा रहती है वही उसकी मदद करता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. इसे देखने के बाद यकीनन आपका दिन बन जाएगा.

Also read: हरियाणा सरकार को हाईकोर्ट ने दिया झटका,जानिए किस मामले में

अब वैसे तो आपको हर जगह पढ़े-लिखे लोग मिल जाएंगे, लेकिन ऐसे बहुत कम लोग मिलेंगे जिनमें इंसानियत इस समय भी जिंदा है। यह एक महत्वपूर्ण गुण है जो हर किसी में नहीं पाया जाता है। यही वजह है कि जब भी हम इंटरनेट पर इन लोगों से जुड़े वीडियो देखते हैं तो हैरान रह जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो भी सामने आया है. जहां एक ग्राहक ने महिला वेट्रेस को एक लाख रुपये की टिप दे दी.

वायरल हो रहे वीडियो में एक गर्भवती महिला वेट्रेस ग्राहकों को खाना परोस रही है. इसी दौरान एक ग्राहक उन्हें कॉल कर बात करता है. इसके बाद वह अपने पास से नोटों का बंडल निकालकर वेटर को दे देता है। शुरुआत में महिला ने इसे मानने से इनकार कर दिया. लेकिन फिर ग्राहक उसे भुगतान कर देता है. यह देखकर वह काफी इमोशनल हो जाती हैं. इसके बाद वह ग्राहक को गले लगा लेती हैं.

Customer took pity on pregnant waitress working in restaurant

Back to top button