राष्‍ट्रीय

दाऊद का करीबी हाजी सलीम NCB के निशाने पर, Amit Shah की रणनीति से मचा हड़कंप

Amit Shah की रणनीति से मचा हड़कंप: हाजी सलीम, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी सहयोगी और ‘ड्रग्स का सरगना’ के नाम से कुख्यात है। वह पाकिस्तान में बैठकर अंतरराष्ट्रीय ड्रग व्यापार का संचालन करता है। एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) की नजर कई वर्षों से इस पर है। हाजी सलीम डी-कंपनी के कार्यों की निगरानी भी करता है और बड़े पैमाने पर हेरोइन, मेथामफेटामाइन और अन्य अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई करता है।

एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा, “हाजी सलीम दुनिया के सबसे बड़े ड्रग तस्करों में से एक है। वह एशिया, अफ्रीका और पश्चिम के देशों में फैले जटिल नेटवर्क के माध्यम से बड़े ड्रग्स के कंसाइनमेंट की सप्लाई करता है।”

‘ऑपरेशन सागर मंथन’ के तहत सख्त कार्रवाई

गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर हाजी सलीम और उसके जैसे ड्रग तस्करों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सागर मंथन’ के तहत बड़ी कार्रवाई शुरू की गई है। इसी अभियान के तहत गुजरात के पोरबंदर में शनिवार को 2 हजार करोड़ रुपये के ड्रग्स जब्त किए गए। यह कार्रवाई गुजरात एटीएस और एनसीबी के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान की गई।

इस ऑपरेशन में 700 किलो ड्रग्स पकड़े गए, जिन्हें एक ईरानी बोट के जरिए भारत लाया जा रहा था। जांच अधिकारियों का मानना है कि इन ड्रग्स को पाकिस्तान की आईएसआई ने भारत भेजा था और इसके पीछे सलीम माफिया का हाथ हो सकता है।

Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा! प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि
Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा! प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि

दाऊद का करीबी हाजी सलीम NCB के निशाने पर, Amit Shah की रणनीति से मचा हड़कंप

पाकिस्तान में बैठकर चलाता है नेटवर्क

हाजी सलीम का नेटवर्क इतना बड़ा है कि कई देशों की एजेंसियां उसे पकड़ने की कोशिश कर रही हैं। भारत के अलावा अमेरिका, मलेशिया, ईरान, श्रीलंका, मॉरीशस, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान जैसे देश उसकी तलाश में हैं।

ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा, “सलीम का नेटवर्क इतना मजबूत है कि वह बड़े स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी के लिए कुख्यात है। भारतीय महासागर क्षेत्र में वह सबसे बड़ा ड्रग माफिया है।”

पहली बार 2015 में पकड़ा गया था सलीम का नेटवर्क

अधिकारियों के अनुसार, हाजी सलीम का ड्रग सिंडिकेट पहली बार 2015 में सामने आया था, जब केरल के तट के पास करोड़ों रुपये के ड्रग्स का एक बड़ा कंसाइनमेंट पकड़ा गया था। इसके बाद एनसीबी ने पिछले ढाई सालों में ही लगभग 40,000 करोड़ रुपये के ड्रग्स जब्त किए हैं।

Air Defense Systems: पाकिस्तान के मिसाइल हमले को एस 400 ने कैसे किया नाकाम? जानिए इस ताकतवर डिफेंस सिस्टम की कहानी
Air Defense Systems: पाकिस्तान के मिसाइल हमले को एस 400 ने कैसे किया नाकाम? जानिए इस ताकतवर डिफेंस सिस्टम की कहानी

हाजी सलीम की मुश्किलें बढ़ीं

एनसीबी की ताजा कार्रवाई ने सलीम के नेटवर्क पर गहरा प्रहार किया है। एनसीबी अधिकारी ने बताया कि बड़ी जब्ती और गिरफ्तारियों के बावजूद सलीम अवैध रूप से अपने काम को जारी रखे हुए है। लेकिन इस बार की कार्रवाई ने उसके नेटवर्क को बड़ा नुकसान पहुंचाया है।

हाजी सलीम, दाऊद इब्राहिम का खास और अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी का बड़ा नाम है। केंद्र सरकार और एनसीबी ने ऑपरेशन सागर मंथन के तहत उसकी गतिविधियों पर शिकंजा कस दिया है। यह कार्रवाई ड्रग माफिया पर बड़ा प्रहार है और आने वाले समय में इसके और सख्त परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

Back to top button