हरियाणा

गुरुग्राम में वेद मंत्रोच्चारण से तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का डीसी अजय कुमार ने किया शुभारंभ।

 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

हरियाणा की पावन धरा पर गीता का उपदेश देने वाले परमयोगी भगवान श्रीकृष्ण एवं माता शीतला की आरती-वंदना तथा यज्ञ-हवन में पूर्णाहुति के साथ उपायुक्त अजय कुमार ने तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारंभ किया। जिला परिषद स्वतंत्रता सेनानी स्मारक प्रांगण में ढोल-नगाड़ों और बीन वादकों की मधुर स्वर लहरियों के साथ धूमधाम से इस भव्य आयोजन की शुरुआत की गई।

Haryana News: हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान 14 अप्रैल को, PM मोदी करेंगे उद्घाटन
Haryana News: हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान 14 अप्रैल को, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

जिला प्रशासन तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के तत्वावधान में आयोजित किए गए अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आगाज करते हुए उपायुक्त ने कहा कि गीता हमें निरंतर कर्मयोग में लीन रहने का ज्ञान करवाती है। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण ने अर्जुन को माध्यम बनाकर समूची मानव जाति को निःस्वार्थ भाव से अपने कर्तव्य को पूर्ण करने की शिक्षा दी। विशेषकर आज के प्रतियोगी युग में विद्यार्थियों को परिणाम की चिंता में ना डूब कर पूरी मेहनत से परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। यही तथ्य विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे कर्मचारियों पर भी लागू होता है। सफलता उसी को प्राप्त होती है, जो कर्मशील होता है।

इससे पहले श्री शीतला माता श्राइन बोर्ड के आचार्य ने उपायुक्त के कर-कमलों से समिधा प्रज्जवलित कर वेद मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ को सम्पन्न करवाया। उसके बाद उपायुक्त ने इस महोत्सव के नोडल अधिकारी एडिशनल लेबर कमिश्नर कुशल कटारिया व जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मूर्ति के साथ गीता जी, भगवान श्रीकृष्ण तथा मां शीतला देवी की पूजा-अर्चना की और दीप प्रज्जवलित किया।

तदोपरांत मुख्य अतिथि उपायुक्त ने आयोजन स्थल पर लगाई गई, आकर्षक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यहां सभागार के मंच पर उपायुक्त के समक्ष राजकीय कन्या महाविद्यालय व सुशांत लोक की छात्राओं ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उनके अलावा छात्र हर्ष कुमार ने अपनी पार्टी के साथ मिलकर सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। कलाग्राम सोसायटी की कलाकार संस्कृति शर्मा, अनुराधा, रुपाली, प्रियंका और कन्या महाविद्यालय की छात्रा रिया ने कत्थक नृत्य में अपनी भाव-भंगिमाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डा. प्रिया शर्मा, डा. मोनिका, प्रो. ललिता, जिला बागवानी अधिकारी डा. नेहा यादव, दयाचंद, हैफेड मैनेजर राजेंद्र गिल, शिक्षक सत्यवान शास्त्री, जेपी यादव, वित्तीय शिक्षक पुण्यपाल इत्यादि सहित काफी कर्मचारी मौजूद रहे।

Haryana News: थर्मल पावर प्लांट की वजह से उजड़ रहा रतनपुरा गांव, दो साल से ना आई बारात, ना गई विदाई!
Haryana News: थर्मल पावर प्लांट की वजह से उजड़ रहा रतनपुरा गांव, दो साल से ना आई बारात, ना गई विदाई!

Back to top button