ताजा समाचारहरियाणा

DDA Flats: दिल्ली में कौड़ियों के भाव मिल रहा DDA फ्लैट, फटाफट करें चेक

अगर आप भी सस्ती कीमत पर घर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दिल्ली विकास प्राधिकरण बेहद सस्ती कीमत पर फ्लैट खरीदने का ऑफर दे रहा है।

अगर आप भी सस्ती कीमत पर घर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दिल्ली विकास प्राधिकरण बेहद सस्ती कीमत पर फ्लैट खरीदने का ऑफर दे रहा है। DDA ने इस बार 25 प्रतिशत सस्ता फ्लैट ऑफर किया है, बल्कि बुकिंग अमाउंट भी बहुत कम कर दिया है। DDA फ्लैट की बिक्री 2 योजनाओं के तहत कर रहा है, जो पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर हो रही है।

DDA की तरफ से लॉन्च की गई इस स्कीम की लोकेशन नरेला, लोकनायक पुरम और सिरसपुर में है. ‘सबका घर आवास योजना’ और ‘श्रमिक आवास योजना’ के तहत बेचे जा रहे फ्लैट की बुकिंग कराने के लिए 31 मार्च 2025 तक का समय दिया गया है। DDA की यह स्कीम इतनी ज्यादा पॉपुलर है कि 4 मार्च को ही 7,231 फ्लैट की बुकिंग हो गई, जो करीब 2,800 करोड़ रुपये है। यह DDA के इतिहास में एक रिकॉर्ड है।

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ट्रेनिंग एयर होस्टेस यौन उत्पीडन मामले में आरोपी गिरफ्तार,800 CCTV कैमरों की खंगाली गई फ़ुटेज
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ट्रेनिंग एयर होस्टेस यौन उत्पीडन मामले में आरोपी गिरफ्तार,800 CCTV कैमरों की खंगाली गई फ़ुटेज

खास है सबका घर आवास योजना
DDA की तरफ से लॉन्च की गई सबका घर आवास योजना में EWS, ऑटो रिक्शा ड्राइवर, कैब ड्राइवर, स्ट्रीट वेंडर, महिलाएं, शहीद की विधवाएं, दिव्यांग और SC-ST कैटेगरी का कोई भी आवेदन कर सकता है। ड्राइवर को इसमें आवेदन करने के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग से परमिट और लाइसेंस पेश करना होगा।

स्ट्रीट वेंडर को भी PM स्वनिधि स्कीम के तहत रजिस्टर्ड होना जरूरी है। इस स्कीम के तहत बन रहे MIG फ्लैट 2 BHK वाले हैं, जबकि HIG फ्लैट 3 BHK के होंगे। इन फ्लैट्स को 112 से 186 वर्गमीटर में बनाया गया है। जबकि 1BHK वाले LIG फ्लैट 64 वर्गमीटर में बने हैं।

Gurugram News: गुरुग्राम निगम के SDO व JE को ग्वाल पहाड़ी में वन विभाग की भूमि पर सड़क बनाना महंगा पड़ा काटे चालान
Gurugram News: गुरुग्राम निगम के SDO व JE को ग्वाल पहाड़ी में वन विभाग की भूमि पर सड़क बनाना महंगा पड़ा काटे चालान

कितनी है इसकी कीमत
सबका घर आवास स्कीम के तहत बनाए जा रहे MIG और HIG फ्लैट की कीमत 75.61 लाख से 129.8 लाख रुपये के बीच है। LIG और EWS फ्लैट की कीमत 10.4 लाख रुपये से लेकर 24.7 लाख रुपये तक है। EWS का बुकिंग अमाउंट 50 हजार रुपये , LIG का 1 लाख , MIG का 4 लाख और HIG का 10 लाख रुपये है।

Back to top button