हरियाणा

गुरुग्राम के रोटरी पब्लिक स्कूल में अलकरण समारोह आयोजित

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज । Decoration ceremony organized at Rotary Public School, Gurugram

स्थानीय रोटरी पब्लिक स्कूल सैक्टर- 22 में शनिवार को “अलंकरण समारोह ” बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह की मुख्य अतिथि प्रीति दास- संस्थापक और सीईओ चेयरमैन रोटरी सर्विस ट्रस्ट, रोटरी क्लब गुड़गाँव मनीष अग्रवाल, स्कूल मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन पास्ट प्रेसिडेंट परमजीत सिंह ओबरॉय, डायरेक्टर अकडेमिक्स पीडीजी डॉ सुशील खुराना तथा विशिष्ट गणमान्य अतिथियों व अभिभावकों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

 

अतिथि देवो भव’ परंपरा का अनुपालन करते हुए स्कूल बैंड की मधुर धुन संग मुख्य अतिथि व गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया। अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों को सदा अपने अध्यापकों और अभिभावकों के योगदान को सदैव याद रखना चाहिए।कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर, सरस्वती वंदना (‘ वीणा धारिणी माँ सरस्वती) प्रार्थना गीत से किया गया। तदुपरांत स्कूल की नवनिर्वाचित छात्र परिषद (स्टूडेंट्स कौंसिल प्राथमिक, सीनियर्स) हैड बॉय आदित्य सिंह, हैड गर्ल इप्शिता प्रभाकर और स्टूडेंट्स कौंसिल के अन्य सदस्यों (छात्र- छात्राओं) को बैज से पुरस्कृत किया गया। डायरेक्टर प्रधानाचार्या संदीपा राय ने (स्टूडेंट्स कौसिल) छात्र परिषद को स्कूल के नियम व कायदों का पालन पूरी ईमानदारी निष्ठा, लगन से निभाने की शपथ ग्रहण करवाई। इस अवसर पर पढ़ाई में उत्कृष्ट बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। Decoration ceremony organized at Rotary Public School, Gurugram

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

 

Back to top button