हरियाणा

लोकसभा चुनाव में हार तय, जनता करेगी चुनाव में दीपेंद्र की तबीयत खराब – मनीष ग्रोवर

सत्यखबर रोहतक (दिनेश कौशिक) – प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा है। कहा कि लोकसभा चुनाव में दीपेंद्र हुड्डा की हार तय है। पूरा हुड्डा परिवार ही वोट मांगने में लगा हुआ है। वर्ष 2014 में तो दीपेंद्र ने मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाकर वोट तक नहीं मांगे थे। पिछली बार पिता भी सीएम थे, लेकिन इस बार सीएम नहीं हैं समय बदल गया है। तबियत खराब बता सहानुभूति लेकर जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार जनता दीपेंद्र की तबियत खराब कर देगी। सरकार की उपलब्धियों को लेकर जाएंगे जनता के बीच एयर स्ट्राईक पर हम नही विपक्ष कर रहा है राजनीति ।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

READ THIS:- कार्यकर्ताओं को लेकर इनेलो-जेजेपी में रस्साकसी का खेल, इनेलो में शामिल हुए जसपाल संधु, आज जेजेपी में वापिस

सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर आज अपने केम्प कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोक सभा के लिए पूरी तरह तैयार है केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता जनता के बीच जाएंगे हरियाणा की दस की दस सीटे प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करेंगे जनता नरेंद्र मोदी को फिर प्रधान मंत्री देखना चाहती है ।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button