ताजा समाचार

Delhi liquor policy scam: न्यायालय ने K Kavitha और अन्यों के खिलाफ चार्जशीट का अधिकार लिया, जारी किए गए शपथपत्र

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद BRS नेता K Kavita की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने K Kavita और अन्य के खिलाफ दायर पूरक आरोपपत्र पर संज्ञान ले लिया है। जिसके बाद कोर्ट ने कविता, चनप्रीत सिंह, प्रिंस कुमार, दामोदर शर्मा और अरविंद कुमार सिंह को समन जारी किया है। इन सभी लोगों को अगले महीने 3 जून को पेश होने का आदेश दिया गया है।

ED ने 10 मई को राउज एवेन्यू कोर्ट में पूरक आरोपपत्र दाखिल किए थे। इससे पहले 21 मई को कविता के खिलाफ दायर आरोपपत्र पर संज्ञान लेने को लेकर दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष जज कावेरी बवेजा की अदालत में सुनवाई हुई थी। उस दौरान कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखते हुए 29 मई को अगली सुनवाई का आदेश जारी किया था।

Delhi liquor policy scam: न्यायालय ने K Kavitha और अन्यों के खिलाफ चार्जशीट का अधिकार लिया, जारी किए गए शपथपत्र

IPL 2025: क्या पंत की खराब फॉर्म लखनऊ को प्लेऑफ से बाहर कर देगी या आज आएगा धमाकेदार वापसी का पल
IPL 2025: क्या पंत की खराब फॉर्म लखनऊ को प्लेऑफ से बाहर कर देगी या आज आएगा धमाकेदार वापसी का पल

इससे पहले 29 मई को सुनवाई हुई थी

कोर्ट ने 21 मई को कहा था कि कविता के खिलाफ दायर आरोपपत्र पर संज्ञान लेने को लेकर 29 मई को आदेश पारित किया जाएगा। इसके साथ ही कोर्ट ने सीएम केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ दायर पूरक आरोपों पर विचार के लिए 28 मई की तारीख तय की थी। ED ने 17 मई को पूरक आरोप दायर किए थे। जिसमें केजरीवाल और आप पार्टी को आरोपी बनाया गया है।

ED ने 10 मई को पूरक आरोप दायर किए थे

ED ने 10 मई को कोर्ट में पूरक आरोप दायर किए थे। जिसमें ED ने K Kavita समेत कई लोगों को आरोपी बनाया था। इनमें चनप्रिस सिंह, प्रिंस कुमार, दामोदर शर्मा और अरविंद शामिल हैं। इस मामले में अब तक 18 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह और K Kavita शामिल हैं।

सीएम केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया है। वहीं, संजय सिंह को भी सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 15 मार्च को K Kavita को हैदराबाद स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था। इसके बाद सीबीआई ने उन्हें 11 अप्रैल को तिहाड़ जेल भेज दिया था। हालांकि कविता का साफ कहना है कि इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

PM Internship Scheme: आज खत्म हो रहा है मौका देश की टॉप कंपनियों में काम का सुनहरा ऑफर सिर्फ 10वीं पास को मिलेगा चांस
PM Internship Scheme: आज खत्म हो रहा है मौका देश की टॉप कंपनियों में काम का सुनहरा ऑफर सिर्फ 10वीं पास को मिलेगा चांस

Back to top button