Delhi News: दिल्ली की झुग्गियों पर मंडरा रहा है खतरा, BJP पर निशाना साधते हुए Manish Sisodia ने लगाए बड़े आरोप
Delhi News: पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को दिल्ली के गांधी नगर की झुग्गियों का दौरा किया और वहां रहने वाले परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि आम आदमी पार्टी इन झुग्गियों को किसी भी हालत में नहीं ढहने देगी। सिसोदिया ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह झुग्गीवासियों को उनकी जगह से हटाने के लिए नोटिस जारी करवा रही है।
80-90 साल से रह रहे हैं लोग, कहां जाएंगे ये गरीब?
मनीष सिसोदिया ने बताया कि गांधी नगर की इन झुग्गियों में परिवारों की दो से तीन पीढ़ियां रह चुकी हैं और कई बच्चे आज भी यहां के स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने झुग्गीवासियों को 15 दिन में यह इलाका खाली करने का नोटिस भेजा है।
सिसोदिया ने कहा कि भाजपा के पास गरीबों के पुनर्वास का कोई प्लान नहीं है, उन्हें इस बात की भी परवाह नहीं है कि इतने सालों से रहने वाले इन लोगों को अचानक कहां बसाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह से झुग्गियों को गिराना और गरीबों पर अत्याचार करना भाजपा के लिए ठीक नहीं होगा। अरविंद केजरीवाल इन झुग्गीवासियों के साथ खड़े हैं और बीजेपी के इस निर्णय का विरोध करेंगे।
सिसोदिया के आरोपों पर बीजेपी का जवाब
बीजेपी ने सिसोदिया के इन आरोपों को “गुमराह करने वाला” कहा। पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली, केंद्रीय राज्य मंत्री हरेंद्र सिंह और क्षेत्रीय विधायक अनिल वाजपेयी ने संयुक्त बयान में कहा कि गांधी नगर में झुग्गियों को खाली करने के आदेश में देरी का कारण दिल्ली सरकार की लापरवाही है।
बीजेपी नेताओं का कहना है कि दिल्ली में प्रशासनिक व्यवस्था के अनुसार, 20 साल से ज्यादा पुरानी झुग्गियों को खाली कराने के लिए दिल्ली अर्बन शेल्टर इम्प्रूवमेंट बोर्ड (DUSIB) की मंजूरी जरूरी है। गांधी नगर की झुग्गियों को लेकर नोटिस तभी जारी हो सकता है, जब दिल्ली सरकार का संबंधित विभाग इसकी अनुमति दे।
साठ वर्षों से ज्यादा पुरानी हैं गांधी नगर की झुग्गियां
बीजेपी नेताओं ने कहा कि गांधी नगर की ये झुग्गियां 60 साल से भी ज्यादा पुरानी हैं, ऐसे में बिना DUSIB की अनुमति के इन झुग्गियों को हटाने का नोटिस जारी होना संभव नहीं है। उन्होंने सिसोदिया से अपील की कि वे झुग्गीवासियों को गुमराह करने के बजाय उन्हें यह स्पष्ट करें कि क्या DUSIB ने झुग्गियों को हटाने के लिए जमीन के मालिक एजेंसी को अनुमति दी है।
BJP का आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का प्रस्ताव
बीजेपी ने कहा कि अगर दिल्ली सरकार झुग्गियों को बचाना चाहती है, तो DUSIB के मंत्री को तुरंत बैठक बुलानी चाहिए। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया, जिससे कि इस मुद्दे का समाधान किया जा सके।
झुग्गीवासियों के पुनर्वास की मांग
इस संघर्ष के केंद्र में झुग्गीवासियों के पुनर्वास की मांग है। झुग्गीवासियों का कहना है कि अगर सरकार उन्हें हटाना चाहती है, तो पहले उनकी पुनर्वास योजना बनाई जाए। कई झुग्गीवासी परिवारों ने कहा कि वे यहां की स्थिति से निराश हैं और आशा करते हैं कि सरकार उनकी आवाज सुनेगी।