ताजा समाचार

Delhi News: दिल्ली में चाकू मारने की घटना, CCTV में दिखा अमित, लड़की से कर रहा था मारपीट

Delhi News: दिल्ली के सदर बाजार इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। रविवार रात दिल्ली कैंट इलाके में एक युवक ने लड़की पर चाकू से कई वार किए और फिर खुद को भी घायल कर लिया। घटना के बाद दोनों को गंभीर हालत में दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच, एक CCTV फुटेज सामने आई है जिसमें आरोपी अमित लड़की को करीब 4 बजे परेशान करता हुआ नजर आ रहा है।

बार-बार रोककर कुछ कह रहा था अमित, फिर किया धक्का-मुक्की

CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि अमित बार-बार लड़की को रोक रहा है और कुछ कह रहा है, जबकि लड़की उससे पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रही है। वीडियो में अमित लड़की को धक्का देते और उसके साथ जोर-जबरदस्ती करता हुआ नजर आता है। यह घटना सदर बाजार की एक दुकान के बाहर की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब 11 बजे एक राहगीर ने पुलिस को कॉल कर घटना की सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि लड़की की गर्दन और पेट में चाकू के गहरे घाव हैं और अमित ने खुद को भी घायल कर लिया था।

CBSE Notice: नाम फोटो और जन्मतिथि में सुधार करने का सुनहरा मौका अब नहीं मिलेगा दूसरा चांस
CBSE Notice: नाम फोटो और जन्मतिथि में सुधार करने का सुनहरा मौका अब नहीं मिलेगा दूसरा चांस

Delhi News: दिल्ली में चाकू मारने की घटना, CCTV में दिखा अमित, लड़की से कर रहा था मारपीट

परिवार ने कहा – हमें अमित के बारे में नहीं थी जानकारी

घायल लड़की की बहन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें अमित के बारे में पहले कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने बताया कि अमित उसी दुकान के बगल में काम करता था जहां उनकी बहन काम करती थी। हमें लगा था कि वह सिर्फ एक दोस्त है, लेकिन हमें कभी अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा कदम उठा सकता है। बहन ने यह भी बताया कि रविवार को दिन में उन्होंने दोनों को सदर बाजार में साथ देखा था और तब सब कुछ सामान्य लग रहा था।

Olympics: 128 साल बाद ओलंपिक में लौटेगा क्रिकेट जानिए कौनसी टीमें होंगी शामिल
Olympics: 128 साल बाद ओलंपिक में लौटेगा क्रिकेट जानिए कौनसी टीमें होंगी शामिल

पुलिस कर रही है जांच, लड़की की हालत नाजुक

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि अमित किसी बात को लेकर लड़की से नाराज था। इसी कारण उसने गुस्से में आकर उस पर हमला कर दिया। लड़की की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की निगरानी में है। वहीं, आरोपी अमित भी अस्पताल में भर्ती है और उस पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आसपास के और CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।

Back to top button