Delhi News: दिल्ली में IPL मैच का दिन, ट्रैफिक होगा भारी—इन रास्तों से बचें शाम 4 बजे के बाद

Delhi News: दिल्ली में आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल मैच होने जा रहा है। मैच के कारण स्टेडियम के आसपास भारी भीड़ जुटने की संभावना है। इसी वजह से दिल्ली पुलिस ने बुधवार के लिए एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
इन रास्तों से बचकर निकलें शाम 4 बजे के बाद
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे बहादुर शाह ज़फर मार्ग जवाहरलाल नेहरू मार्ग और रिंग रोड राजघाट जैसे इलाकों से शाम 4 बजे से रात 11:30 बजे तक दूर रहें। इन सड़कों पर भीड़ और जाम की स्थिति बन सकती है।
पार्किंग सिर्फ पास वालों के लिए ही
स्टेडियम के आसपास केवल उन्हीं वाहनों को पार्किंग की अनुमति दी जाएगी जिनके पास वैध पास होगा। जिन लोगों के पास पास नहीं है वे स्टेडियम के आसपास अपनी गाड़ी खड़ी न करें ताकि अनावश्यक भीड़ से बचा जा सके।
मेट्रो से जाएं तो रहेगा आसान सफर
ट्रैफिक पुलिस ने दर्शकों को सलाह दी है कि वे सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और खासतौर पर दिल्ली मेट्रो से यात्रा करें। स्टेडियम के सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन दिल्ली गेट (गेट नंबर चार) और आईटीओ (गेट नंबर तीन और चार) हैं जो वायलेट लाइन पर हैं।
भारी वाहन और बसों पर रहेगा प्रतिबंध
शाम 4 बजे से 5 बजे तक बहादुर शाह ज़फर मार्ग जवाहरलाल नेहरू मार्ग और रिंग रोड पर दरियागंज से राजघाट और गुरु नानक चौक से दिल्ली गेट के बीच भारी वाहनों और बसों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।