Delhi News: अब नहीं लगेगी लंबी लाइन दिल्ली एयरपोर्ट पर होगी 3 सेकेंड में जांच

Delhi News: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को लंबी लाइनों से राहत मिलने वाली है. यहां पर जल्द ही फुल बॉडी स्कैनर लगाए जा रहे हैं. ये स्कैनर अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में पहले से इस्तेमाल हो रहे हैं.
तीन सेकेंड में होगी पूरी जांच
इन आधुनिक मशीनों की खास बात यह है कि ये सिर्फ तीन सेकेंड में एक व्यक्ति की सुरक्षा जांच पूरी कर सकती हैं. एक घंटे में बारह सौ से ज्यादा यात्रियों की जांच संभव होगी. यह सिस्टम सुरक्षा ब्यूरो की देखरेख में लगाया जा रहा है.
टर्मिनल 1 और 3 पर शुरू होगा ट्रायल
फिलहाल टर्मिनल 1 और टर्मिनल 3 पर दो-दो मशीनें लगाई गई हैं. इनका ट्रायल मई महीने से शुरू किया जाएगा. अधिकारी के मुताबिक इन मशीनों के आईटी इंटरफेस को अंतिम रूप दिया जा रहा है. तीन से चार महीने के टेस्ट के बाद पूरी तरह से लागू किया जाएगा.
यात्रियों की प्राइवेसी का रखा जाएगा पूरा ध्यान
अधिकारियों का कहना है कि इन स्कैनर्स में मिलिमीटर वेव टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा जिससे यात्रियों की प्राइवेसी को कोई नुकसान नहीं होगा. ये मशीनें मेटल और नॉन मेटल दोनों तरह के खतरे जैसे विस्फोटक आदि को पहचान सकेंगी जो पुराने सिस्टम से बेहतर होगा.
विदेशों में पहले से चल रही है ये तकनीक
इस तकनीक का इस्तेमाल अमेरिका कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में पहले से हो रहा है. एक स्कैन में बस तीन सेकेंड लगते हैं जिससे यात्रियों को बहुत कम समय में सुरक्षा जांच पूरी करने का अनुभव मिलेगा. यह नई व्यवस्था सुरक्षा के साथ सुविधा का भी ख्याल रखेगी.