ताजा समाचार

Delhi News: दिल्ली में नर्सिंग होम बना आग का गोला, पर समय रहते बची दर्जनों जानें

Delhi News: दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में मंगलवार देर शाम एक नर्सिंग होम में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखकर अफरातफरी मच गई। तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और राहत कार्य शुरू हुआ। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।

दमकल की 11 गाड़ियों ने किया बड़ा रेस्क्यू

दिल्ली फायर सर्विस को रात करीब आठ बजे आग की सूचना मिली। मौके पर तुरंत 11 दमकल गाड़ियां भेजी गईं। आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे से ज्यादा वक्त लगा। रात 9 बजकर 25 मिनट पर आग पूरी तरह बुझा दी गई। स्थिति को समय रहते नियंत्रित कर लिया गया।

मरीजों और स्टाफ को सुरक्षित निकाला गया

घटना के समय अस्पताल में करीब 15 से 20 मरीज और 20 कर्मचारी मौजूद थे। फायर ब्रिगेड और स्टाफ की सूझबूझ से सभी को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। किसी के घायल होने या जान जाने की खबर नहीं है। लोगों ने राहत की सांस ली।

बीएम गुप्ता हॉस्पिटल के डेंटल विंग में फैली आग

यह घटना उत्तम नगर स्थित बीएम गुप्ता अस्पताल की है। आग डेंटल विंग में लगी थी जो देखते ही देखते पूरे हिस्से में फैल गई। हालांकि कर्मचारियों और दमकल की मुस्तैदी से आग को ज्यादा फैलने से रोक लिया गया। आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है।

Bank of Baroda Recruitment: बैंक में नौकरी का सपना होगा पूरा बैंक ऑफ बड़ौदा दे रहा है सुनहरा अवसर
Bank of Baroda Recruitment: बैंक में नौकरी का सपना होगा पूरा बैंक ऑफ बड़ौदा दे रहा है सुनहरा अवसर

अधिकारियों ने दी जानकारी और स्थिति नियंत्रण में

जनकपुरी के एडिशनल डिवीजन ऑफिसर आरके यादव ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही विभिन्न स्टेशनों से गाड़ियां मौके पर रवाना कर दी गई थीं। आग पर काबू पा लिया गया है और कोई जनहानि नहीं हुई है। पूरी स्थिति अब नियंत्रण में है और जांच जारी है।

Back to top button