क्राइम्‌हरियाणा

संसद में सेंध की आरोपी हरियाणा वासी नीलम के घर देर रात पहुंची दिल्ली पुलिस

Delhi Police reached the house of Haryana resident Neelam

सत्य खबर, जींद । जींद में रविवार रात करीब 12 बजे दिल्ली की स्पेशल टीम संसद के बाहर प्रदर्शन करने वाले नीलम के घर पहुंची। गांव घसो खुर्द में टीम ने नीलम का कमरा खंगाला। इस दौरान उचाना थाना पुलिस भी साथ रही। टीम नीलम के कमरे से 2 से 3 बैंक अकाउंट की कॉपी और कुछ किताबें साथ लेकर गई है। टीम में स्थानीय पुलिस समेत 15 से 20 सदस्य थे। टीम ने इस दौरान मीडिया से दूरी बनाए रखी और कुछ भी बात कहने से बचे।

नीलम के भाई रामनिवास ने बताया कि जिस समय टीम आई परिवार के सभी सदस्य सोए हुए थे। टीम ने उन्हें उठाया और नीलम का कमरा पूछकर उसे खंगाला। टीम को वहां नीलम के इलाहाबाद, एचडीएफसी बैंक के अकाउंट की कॉपी मिली, जिसे उन्होंने अपने साथ ले लिया। इसके अलावा कुछ किताबें और एक डायरी भी अपने कब्जे में ली। डायरी में नीलम की फ्रेंड के नंबर थे। किताबें महापुरुषों, किसान आंदोलन और सरकार की नीतियों से संबंधित थीं।

परिवार के लोगों ने नीलम से मिलने के बारे में पूछा तो टीम ने कहा कि कोर्ट के माध्यम से ही नीलम से वह लोग मिल पाएंगे। 15-20 मिनट रुकने के बाद टीम वहां से चली गई।

Weather Update
Weather Update: देश भर में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

संसद के बाहर प्रदर्शन कर रही थी नीलम

बता दें कि 13 दिसंबर को संसद में घुसपैठ का मामला सामने आया। यहां संसद के बाहर एक महिला समेत 2 लोग प्रदर्शन कर रहे थे। इन्हीं प्रदर्शन करने वालों में नीलम भी थी। दिल्ली पुलिस ने नीलम और उसके साथी को हिरासत में ले लिया। तभी 2 युवकों ने लोकसभा के अंदर विजिटर गैलरी से सांसदों की सीटों पर छलांग लगा दी। संसद के बाहर और भीतर कलर क्रेकर चला दिए। जिससे अंदर और बाहर पीली गैस फैल गई।

हिसार पीजीमें रह रही थी नीलम

परिवार के मुताबिक नीलम करीब 6 महीने पहले से हिसार के पीजी में रह रही थी। वह कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रही थी। हालांकि वह किसान आंदोलन के वक्त भी खूब एक्टिव रही। वह क्वालिफाइड है, लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली। इसके बाद वह हरियाणा सिविल सर्विस एग्जाम और हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी करने लगी।

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

उसके प्रदर्शन के बाद भाई रामनिवास ने कहा था कि वह एक दिन पहले ही जींद आई थी। उसके बाद हिसार जाने की बात कहकर चली गई। उन्हें नहीं पता कि वह दिल्ली कैसे गई?। उन्हें इस बात की भनक तक नहीं थी कि वह दिल्ली में प्रदर्शन करने जा रही है।

Back to top button