हरियाणा

गुरुग्राम में क्षेत्रों के गाँवों में हाउस प्रॉपर्टी टैक्स व डेवलपमेंट चार्ज तथा नक्शे को लेकर प्रदर्शन

Demonstration regarding house property tax and development charge and map in the villages of the areas in Gurugram

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : निगम क्षेत्र के गाँवों में हाउस प्रॉपर्टी टैक्स के विरोध में हुआ ज़ोरदार प्रदर्शन शुक्रवार को गुरुग्राम एवं मानेसर निगम क्षेत्र के गांवों में हाउस प्रॉपर्टी टैक्स के विरोध में सामाजिक न्याय संगठन ने धरना प्रदर्शन किया और निगम क्षेत्र के गाँव में हाउस प्रॉपर्टी टैक्स ख़त्म करने के लिए उपायुक्त गुरुग्राम के माध्यम से हरियाणा के राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। निगम क्षेत्र के गाँव का हाउस प्रॉपर्टी टैक्स ख़त्म नहीं किया गया तो फिर बड़ा आंदोलन होगा।

Masoom Sharma Show
Masoom Sharma Show: हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के शो के दौरान 2 गुटों में भिड़ंत, 3 युवक घायल

धरना प्रदर्शन में चौधरी संतोख सिंह, बीर सिंह सरपंच, सूबे सिंह बोहरा, नत्थू सिंह सरपंच,नरेश सहरावत सरपंच, अशोक हंस सरपंच, कमल पहलवान गाडोली, महासिंह ठाकरान, दूलीचंद सरपंच, सुनील पार्षद, उदयबीर सरपंच, जयसिंह ठाकरान, मंजीत जैलदार, भोले गुर्जर,औमा त्यागी, पहलवान देवेन्द्र गोली,सतपाल गाडोली, उदयवीर खेडकीमाजरा, रोहतास यादव, मास्टर बलबीर, पार्षद कृष्ण गाडोली, माँगे राम, महावीर यादव, पवन चौधरी,उम्मेद सिंह महलावत, प्रकाश महलावत, रामबीर राणा, कुलदीप दहिया, फूल सिंह, रामानंद सहित सैकड़ों की संख्या में गुड़गांव नगर निगम व मानेसर नगर निगम क्षेत्र के गाँवो के ग्रामीण शामिल हुए।

हरियाणा में अब संयुक्त परिवार बनवा सकेंगे अपनी अलग पीपीपी
Haryana PPP: हरियाणा में अब संयुक्त परिवार बनवा सकेंगे अपनी अलग पीपीपी, सरकार ने पोर्टल पर किए आवश्यक बदलाव

Back to top button