हरियाणा

Depury CM दुष्‍यंत बोले- तजुर्बा और युवा जोश मिलकर रखेगा हरियाणा में रखेगा परिर्वतन की नींव

सिरसा, सत्य खबर। हरियाणा में भाजपा-जेजेपी की सरकार के शपथ ग्रहण के बाद उपमुख्‍यमंत्री दुष्यंत चौटाला सिरसा पहुंचे। उन्‍होंने कहा कि हरियाणा में नए युग की शुरूआत हुई है। प्रदेश में तजुर्बा और युवा जोश मिलकर परिर्वतन के लिए मजबूत नींव रखेगा। यह सरकार राज्‍य को नई दिशा देने का काम करेगी। दुष्‍यंत के स्‍वागत के लिए सोमवार को उनके सिरसा निवास पर काफी संख्‍या में लोग पहुंचे।

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

दुष्‍यंत चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हरियाणा में अब विकास के नए युग की शुरुआत हुई है। राज्‍य में भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी की सरकार के गठन से परिर्वतन और विकास की मजबूत नींव रखी गई है। अनुभव और युवा जोश मिलकर प्रदेश में नया परिवर्तन लाएंगे। उन्होंने कहा कि इस नई जिम्मेवारी के साथ-साथ उन्हें एक ताकत मिली है और वह हर वर्ग को साथ लेकर चलेंगे।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

Back to top button