मनोरंजन

क्या सेक्रेटरी ने ‘Panchayat’ के निर्माताओं से झगड़ा किया था? जितेंद्र कुमार ने उठाया चुप्पी का पर्दाफाश

‘Panchayat’ का तीसरा सीजन स्ट्रीम हो रहा है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। सीरीज आते ही हिट हो गई है। इसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सीरीज के आते ही इसके एक्टर्स भी चर्चा में आ गए हैं। सेक्रेटरी जी यानी जितेंद्र कुमार के बारे में कहा जा रहा था कि उनका Panchayat मेकर्स से कुछ मनमुटाव हो गया है। अब खुद जितेंद्र ने इस पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर जवाब देते-देते थक गए हैं।

क्या सेक्रेटरी ने 'Panchayat' के निर्माताओं से झगड़ा किया था? जितेंद्र कुमार ने उठाया चुप्पी का पर्दाफाश

Soham Shah की ‘Crazxy’ फिल्म अब OTT पर, जानें क्या है इस थ्रिलर की खासियत
Soham Shah की ‘Crazxy’ फिल्म अब OTT पर, जानें क्या है इस थ्रिलर की खासियत

दरअसल जब साल 2022 में ‘Panchayat’ का दूसरा सीजन आया था। तब उस वक्त अफवाहें उड़ने लगी थीं कि टीवीएफ और जितेंद्र के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया है। इसका जवाब देते हुए जितेंद्र ने बताया कि कुछ गलतफहमी हो गई थी। वह खुद इस बात से काफी परेशान थे। वह इसे सोशल मीडिया पर भी देख रहे थे। उन्होंने कहा, “पिछला सीजन अभिषेक के ट्रांसफर के साथ खत्म हुआ था। इसके बाद यह अफवाह तेज हो गई कि मेकर्स और जितेंद्र के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया है। मैं खुद एक ही सवाल का जवाब देते-देते थक जाता था।” टीवीएफ से बहुत पुराना नाता

हालांकि, जितेंद्र ने यह भी कहा कि इन अफवाहों से वे बहुत प्रभावित नहीं हुए। क्योंकि वे पहले ही तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर चुके थे। उन्होंने कहा, “क्योंकि हम पहले ही तीसरे सीजन की शूटिंग कर रहे थे, इसलिए अफवाहों ने मुझ पर ज्यादा असर नहीं डाला। टीवीएफ से मेरा बहुत पुराना नाता है, इसलिए लोगों को चिंता थी कि कहीं कुछ गलत न हो जाए। मुझे पता था कि यह जनता का मेरे प्रति प्यार है और हमने सभी अफवाहों पर विराम लगाने के लिए पहले ट्रेलर का इंतजार किया।”

Manoj Bajpayee Birthday: 9 करोड़ का अपार्टमेंट और 170 करोड़ की दौलत – ऐसे बदली किस्मत मनोज बाजपेयी की
Manoj Bajpayee Birthday: 9 करोड़ का अपार्टमेंट और 170 करोड़ की दौलत – ऐसे बदली किस्मत मनोज बाजपेयी की

‘Panchayat 3’

‘Panchayat 3’ की बात करें तो इसकी कहानी फुलेरा नाम के गांव में सेट है और इसे जितेंद्र के किरदार अभिषेक त्रिपाठी यानी सेक्रेटरी जी ने सुनाया है। इसमें नीना गुप्ता और जितेंद्र के अलावा रघुबीर यादव, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, अशोक पाठक, फैजल मलिक और सुनीता राजवार जैसे कलाकार भी हैं। यह सीरीज गांव के मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमती है।

Back to top button