राष्‍ट्रीय

डॉ. बी.आर.आंबेडकर अधिकार मंच ने नगर निगम गुरुग्राम के वार्डो में कम सीटों बारे में मंत्री को दिया ज्ञापन।

 

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

डॉ बी आर आंबेडकर अधिकार मंच गुरुग्राम के माध्यम से नगर निगम गुरुग्राम के वार्डो में अनुसूचित जाति की आरक्षित सीटों के संदर्भ में हरियाणा की कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह को दिया ज्ञापन देकर सीट बढ़वाने की मांग रखी है।

 

मंच द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि प्रदेश में निकाय चुनाव जल्द होने की संभावनाएं जताई जा रही है। नगर निगम गुरुग्राम के चुनाव भी लगभग दो साल से लंबित है। 13 जुलाई 2023

समाचार पत्रों से जानकारी मिली नगर निगम गुरुग्राम में 35 वार्ड जगह 36 वार्ड कर कर दिए गए है जिसमें अनुसूचित जाति की मात्र 3 सीटें ही आरक्षित दर्शाई गई है। जबकि पिछले चुनावो में 35 वार्डों में 6 सीट आरक्षित होती रही है जिसे घटाकर अब मात्र 3 सीटें कर दी गई है जिसमें एक महिला अनुसूचित जाति की सीट सम्मिलित है जोकि दलित समाज के हक हकुको पर कुठाराघात जातिगत भेदभाव पूर्ण व अन्याय है।

 

हरियाणा प्रदेश में हमें बाबा साहब डॉ भीमराव आम्बेडकर जी ‌द्वारा दिए गये संवैधानिक अधिकार में अनुसूचित जाति का आरक्षित कोटा 20 की व्यवस्था है और उसी के हिसाब से सीटों को आरक्षित किया जाता रहा है। चाहे लोकसभा विधानसभा पंचायतों में राजनीति नौकरियों एवं शिक्षा हो इसी के अनुसार वार्ड 36 में अनुसूचित जाति की 20 के हिसाब से सीटें 7/8 होनी चाहिए थी जो कि हमारा संवैधानिक अधिकार है

पिछले वर्ष 2011 वर्ष 2017 के नगर निगम गुरुयाम के चुनावो में अनुसूचित जाति की कुल अनसंख्या 191376 वार्ड 35 में अनुसूचित जाति 6 सीटें आरक्षित थी। ‘नगर निगम गुरुग्राम के 15/07/2022 की जारी अधिसूचना मैं अनुसूचित जाति की कुल जनसंख्या 209534 प्रपोज नये वार्ड 40 की लिस्ट में अनुसूचित जाति के लिए 7 सीटों पर आरक्षित दर्शाई गई थी।

 

नगर निगम गुरुग्राम ने पिछले 15 जुलाई 2022 की अधिसूचना को रद्द करके नगर निगम गुरुग्राम ने 07/07/2023 वार्डों के सम्बन्ध में जारी नई अधिसूचना के अनुसार परिवार पहचान पत्र के आधार पर अनुसूचित जाति की कुल जनसंख्या 87930 दिखाकर कुल वार्ड 36 में अनुसूचित जाति की पिछले चुनावों के मुताबिक 6 सीटें में से घटाकर 3 सीटें कर दी गई जो कि 20: आरक्षण के हिसाब से 7 सीटें होनी चाहिए थी।

 

नगर निगम गुरुग्राम में अनुसूचित जाति वर्ग के सभी सामाजिक संगठनों ने नए वॉर्ड 36 में से अनुसूचित जाति को केवल 3 वार्ड आरक्षित किए जाने विरोध व 36 वार्डों में से 20: आरक्षित कोटे के हिसाब 7 वॉर्ड आरक्षित करने के लिए 15 जुलाई 2023 को जिला उपायुक्त गुरुग्राम माध्यम से माननीय मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा एवं हरियाणा सरकार के अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारी व मंत्रियों को मेल द्वारा ज्ञापन भेजा गया था। वहीं इसके बारे में मंच ने कई दफा बैठक कर भी अपनी आवाज उठाई है। लेकिन सरकार ने अभी तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। इसलिए मंच में एक बार से फिर कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन देकर एससी सीटों को बढ़ाने की मांग रखी है।

Back to top button