ताजा समाचार

DU Admission: डीयू में बीएससी न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजी का कोर्स शुरू! आर्मी हॉस्पिटल बनेगा पढ़ाई का केंद्र

DU Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी यानी डीयू एक नया मेडिकल स्ट्रीम का कोर्स शुरू करने जा रही है जिसका नाम बीएससी न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजी है। शुक्रवार को डीयू की 1275वीं एक्जीक्यूटिव काउंसिल मीटिंग में इस कोर्स को मंजूरी मिल गई है। खास बात यह है कि यह कोर्स आर्मी हॉस्पिटल दिल्ली कैंट में पढ़ाया जाएगा।

कोर्स की अवधि और उद्देश्य

डीयू से मिली जानकारी के मुताबिक बीएससी न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजी कोर्स तीन साल का होगा। यह कोर्स रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट के अंतर्गत चलेगा। अगर कोई छात्र इंटर्नशिप करना चाहता है तो उसे एक साल की इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। इस कोर्स का मकसद छात्रों को न्यूक्लियर मेडिसिन के डॉक्टरों के साथ मिलकर काम करने के लिए जरूरी ज्ञान और स्किल्स देना है।

DU Admission: डीयू में बीएससी न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजी का कोर्स शुरू! आर्मी हॉस्पिटल बनेगा पढ़ाई का केंद्र

IPL 2025: दिव्येश राठी की जगह आया नया सितारा! आकाश सिंह ने जोस बटलर का विकेट लेकर दिखाया जलवा
IPL 2025: दिव्येश राठी की जगह आया नया सितारा! आकाश सिंह ने जोस बटलर का विकेट लेकर दिखाया जलवा

इस साल से ही मिल सकता है एडमिशन

डीयू की एक्जीक्यूटिव काउंसिल में इस कोर्स को मंजूरी मिल चुकी है। यह कोर्स दिल्ली कैंट स्थित आर्मी हॉस्पिटल में इस सत्र से ही शुरू किया जाएगा। यानी अगर कोई छात्र इस कोर्स में एडमिशन लेना चाहता है तो वह इस साल से ही अप्लाई कर सकता है।

कौन ले सकता है एडमिशन

डीयू ने इस कोर्स में एडमिशन के लिए योग्यता मानदंड भी जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक इस कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाला कैंडिडेट इंडियन आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस यानी एएफएमएस में काम कर रहा होना चाहिए। साथ ही उसकी सर्विस कम से कम 6 साल पूरी हो चुकी हो और उसकी सर्विस रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए।

बाकी सीटों पर वायुसेना और नौसेना के लिए मौका

डीयू ने साफ किया है कि अगर आर्मी के कैंडिडेट्स की संख्या कम रहती है और सीटें खाली रह जाती हैं तो इन सीटों पर इंडियन एयरफोर्स और इंडियन नेवी के मेडिकल असिस्टेंट्स को एडमिशन का मौका दिया जाएगा। उनके लिए भी वही योग्यता मानी जाएगी जो उनकी मेडिकल सर्विस के हिसाब से तय होगी।

Punjab News: मान सरकार की सख्ती! अपने ही MLA को भ्रष्टाचार के आरोप में किया गिरफ्तार
Punjab News: मान सरकार की सख्ती! अपने ही MLA को भ्रष्टाचार के आरोप में किया गिरफ्तार

Back to top button