हरियाणा

हरियाणा के फरीदाबाद में नामांकन के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के प्रस्तावक नहीं जा पाए अंदर, विधायकों का फुटा गुस्सा

सत्य खबर, फरीदाबाद।
लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज 5वां दिन है। इस दौरान फरीदाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र प्रताप नॉमिनेशन करने पहुंचे। विधायक के साथ गए नेताओं को नामांकन के दौरान बाहर ही रोक दिया गया। मौके पर विधायक नीरज शर्मा और विधायक आफताब अहमद को गेट पर ही रोका दिया गया। जबकि पूर्व सिंचाई मंत्री हर्ष कुमार को भी गेट पर रोक दिया गया। जिसके बाद गेट पर काफी हंगामा हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय गेट पर रोकने के बाद नीरज शर्मा का का कहना है कि हार से बीजेपी पूरी तरीके से बौखला गई है। शासन-प्रशासन भी बीजेपी के इशारों पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि वे सिटिंग विधायक है और उन्हें भी गेट पर रोक दिया गया है। विधायक आफताब अहमद को भी गेट पर रोका गया है। उनका कहना है कि प्रशासन पूरी तरीके से गुंडागर्दी कर रहा है।

Haryana CET: हरियाणा में CET का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रजिस्ट्रेशन के लिए कभी भी खुल सकता है पोर्टल

उन्होंने कहा कि वे तो प्रस्तावक हैं फिर भी उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। वे लगातार इस गुंडागर्दी से परेशान रहते हैं, भाजपा की नीति है और वे चाहते है कि हमारे कैंडिडेट का नॉमिनेशन नहीं हो क्योकि कही ना कही उनके अंदर डर बैठ गया है।

https://satyakhabarindia.com/haryana-12/
Hydrogen Train: हरियाणा के जींद से सोनीपत रूट पर आज दौड़ेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

Back to top button