सजदा कार्यक्रम में पूरे प्रदेश की बेटियां व महिलाएं होंगी सम्मानित
सत्यखबर करनाल (रोहित लामसर) – जय भारत युवा मंडल व सेल्फी विद डॉटर फाऊंडेशन की ओर से रविवार 3 मार्च को इंद्री की अनाज मंडी में आयोजित होने वाले सशक्त नारी सम्मान समारोह को लेकर करनाल क्लब में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सेल्फी विद डॉटर फाऊंडेशन के डायरैक्टर व बीबीपुर (जींद) के पूर्व सरपंच सुनील जागलान व जय भारत युवा मंडल के प्रदेशाध्यक्ष एवं गांव उड़ाना के सरपंच सुरेंद्र उड़ाना विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश मीडिया प्रभारी व तरावड़ी अध्यक्ष रोहित लामसर ने की।
जानकारी देते हुए जय भारत युवा मंडल के प्रदेशाध्यक्ष एवं गांव उड़ाना के सरपंच सुरेंद्र उड़ाना व प्रदेश मीडिया प्रभारी,तरावड़ी अध्यक्ष रोहित लामसर ने बताया कि सशक्त नारी सम्मान के तहत खेलकूद, कला, शिक्षा के अलावा अन्य प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाली बेटियों व महिलाओं को जय भारत युवा मंडल की ओर से सजदा कार्यक्रम में विशेष रूप से सम्मानित किया जाऐगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन किरण चौपड़ा बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगी। इस दौरान मशहूर बालीवुड गायक रिधम रूहानी, थियेटर एक्सपर्ट सुमेर शर्मा, विधि देशवाल, ईशा पंाचाल शिरकत कर अपनी सुरीली आवाज में प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से भी कई गणमान्य लोगों के अलावा समाजसेवियों समेत सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। सुरेंद्र उड़ाना ने बताया कि कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से करीब 15000 से 20000 महिलाओं एवं बेटियों के पहुंचने की उम्मीद है। अलग-अलग क्षेत्रों में अव्वल रहने वाली पूरे प्रदेश की बेटियों का सम्मान किया जाऐगा। इस अवसर पर सुनील जागलान, सुरेदं्र उड़ाना, रोहित लामसर, प्रदीप गुलिया, नरेंद्र चौधरी, पंकज ठाकुर, सोनू चौधरी, नीलम, मंजू त्यागी, जसबीर पंच, राजिंद्र पंच, ममता पंच, रीटा पंच, सोना देवी, पंच, अनिल पंच, गोबिंद पंच, रीटा पंच, मनीष, विजय, सूरज बुटानखेड़ी, लखपत कश्यप, सचिन रामगढ़, विक्रम बुढऩपुर, बलवान बीबीपुर, ऋषि हैबतपुर, अभिषेक भादसों, प्रवीण रामपुरा, विजय उड़ाना समेत कई लोग मौजूद रहे।