ताजा समाचारहरियाणा

हरियाणा में सुबह-सुबह महसूस हुए भूकंप के झटके, डर से घरों से बाहर निकले लोग

हरियाणा के फरीदाबाद में मंगलवार की सुबह तेज भूकंप के झटके लगे। खबरों के मुताबिक मंगलवार की सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। डर के मारे लोग घरों से बाहर निकल गए।

हरियाणा के फरीदाबाद में मंगलवार की सुबह तेज भूकंप के झटके लगे। खबरों के मुताबिक मंगलवार की सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। डर के मारे लोग घरों से बाहर निकल गए। बताया जा रहा है कि भूकंप के केंद्र की गहराई धरती से केवल 6 किलोमीटर भीतर थी। बता दें कि इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से लगातार भूकंप के झटके लग रहे हैं।

इससे पहले बीते 17 फरवरी को दिल्ली-NCR ककी धरती डोली थी। भूकंप की तीव्रता भले ही 4 थी, लेकिन इसका असर 7-8 जैसा महसूस हुआ था। सुबह-सुबह लोगों ने गड़गड़ाहट की आवाज सुनी थी।

IPL 2025: थर्ड अंपायर का विवादित फैसला! पंजाब किंग्स की उम्मीदों को झटका, सोशल मीडिया पर बरसी प्रीति जिंटा
IPL 2025: थर्ड अंपायर का विवादित फैसला! पंजाब किंग्स की उम्मीदों को झटका, सोशल मीडिया पर बरसी प्रीति जिंटा

भूकंप के कितने रिक्टर स्केल पर क्या होता है?

– 0 से 1.9 तीव्रता का भूकंप का सीज्मोग्राफ से ही पता चलता है। यह महसूस नहीं होता।
– 2 से 2.9 की तीव्रता के भूकंप होता है तो बहुत मामूली सा कंपन होता है।
– 3 से 3.9 की तीव्रता होती है तो ऐसा लगता है जैसे कोई ट्रक आपके नजदीक से गुजर जाए.
– 4 से 4.9 की तीव्रता वाले भूकंप से खिड़कियां टूट सकती हैं, पंखे समेत कोई भी हैंगिग सामान तेजी सी हिलता है।
– 5 से 5.9 की तीव्रता से घर का फर्नीचर तक हिल सकता है।
– 6 से 6.9 की तीव्रता ले इमारतों की नींव दरक सकती है। यह खतरनाक होता है।
– 7 से 7.9 की तीव्रता से इमारतें गिर जाती हैं। यह भारी जान-माल का नुकसान करता है।
– 8 से 8.9 की तीव्रता से इमारतों समेत बड़े पुल भी ढह जाते हैं। भूकंप की यह तीव्रता सुनामी का खतरा होता है।
– 9 और उससे ज्यादा की भूकंप की तीव्रता तबाही ला सकती है।

Ludhiana by-election: लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में भाजपा का बड़ा फैसला! कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी तक उम्मीदवारों की जंग तेज़
Ludhiana by-election: लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में भाजपा का बड़ा फैसला! कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी तक उम्मीदवारों की जंग तेज़

Back to top button