राजद विधायक के घर ईडी का छापा, क्या है मामला
सत्य खबर/पटना.
प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को बिहार में राजद विधायक किरण देवी के ठिकानों पर छापेमारी की. ईडी अधिकारी की टीम भोजपुर जिले के अगिगांव स्थित राजद विधायक के आवास की तलाशी ले रही है. जानकारी के मुताबिक विधायक किरण देवी और उनके पति पूर्व विधायक अरुण यादव आवास पर मौजूद नहीं हैं. छापेमारी के दौरान आवास के बाहर केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है.
अरुण यादव बालू खनन कारोबार से जुड़े हैं और राजद सुप्रीमो लालू यादव के काफी करीबी बताए जाते हैं. वह साल 2015 में राजद के टिकट पर भोजपुर की संदेश विधानसभा सीट से विधायक चुने गये थे. 2020 में उनकी पत्नी किरण उसी सीट से राजद विधायक चुनी गईं। अरुण यादव पर अवैध खनन का आरोप लगा है. इससे पहले 16 मई 2023 को ईडी ने उनके आवास पर छापेमारी की थी.
किन-किन मामलों में छापेमारी की गयी है
ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लॉड फॉर जॉब घोटाले से जुड़े अवैध बालू खनन और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में राजद नेता के आवास पर छापेमारी की गई है. नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में लालू परिवार के कई सदस्य केंद्रीय जांच एजेंसियों के रडार पर हैं. इस मामले में अरुण यादव की संलिप्तता सामने आई है, जिसके बाद ईडी ने उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
अवैध रेत खनन को लेकर वह पहले से ही रडार पर हैं. 2023 में सीबीआई ने उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. जनवरी 2024 में भी सीबीआई की टीम ने संदेश विधायक के घर पर छापेमारी की थी. आरोप है कि अरुण यादव ने बालू कारोबार से अकूत संपत्ति अर्जित की है. उन पर लालू परिवार को कुछ फ्लैट गिफ्ट करने का भी आरोप है.
आपको बता दें कि बिहार में महागठबंधन सरकार गिरने के बाद केंद्रीय एजेंसियों की सक्रियता काफी बढ़ गई है. ईडी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव से पटना में कई घंटों तक पूछताछ की है. बहुचर्चित लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में लालू परिवार के सदस्य लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेजस्वी यादव और हेमा यादव को आरोपी बनाया गया है.