Samalkha
समालखा में नाबालिग से रेप, आरोपी फूफा फरार

सत्य खबर, पानीपत । समालखा में नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि 11 साल की बच्ची के साथ उसे के फूफा ने दरिंदगी की. खबर है कि घर में बच्ची को अकेला पाकर फूफा ने उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोप ये भी है कि इस घटना के बारे में किसी को बताने पर फूफा ने बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी. बच्ची ने अपने साथ हुई दरिंदगी के बारे में अपनी मां को बताया. जिसकी शिकायत बच्ची के परिजनों ने पुलिस को दी.
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पीड़िता का मेडिकाल करवाया. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. मिली जानकारी के अनुसार प्रवासी महिला अपने परिवार के साथ पानीपत के समालखा खंड में फैक्ट्री में मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करती है. जब महिला और उसका पति काम के लिए घर से निकले तो घर में बच्ची को अकेली पाकर उसके फूफा ने बच्ची से रेप किया.
फिलहाल पुलिस ने बच्ची का पानीपत सामान्य अस्पताल में मेडिकल करवाया और सैंपल को मधुबन भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपी राम राज को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी.
zortilo nrel
December 17, 2021 at 3:10 PM
Very interesting info!Perfect just what I was searching for!