हरियाणा

Electric Bus: हरियाणा के इस शहर में शुरू हुई इलेक्ट्रिक बस सेवा, खास फीचर्स से है लैस

Electric Bus: हरियाणा में रोहतक जिलेवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। Republic Day कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने इलेक्ट्रिक AC सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया गया। रविवार को रोहतक बस स्टैंड से 5 सिटी बसों का संचालन शुरू किया गया। पहले दिन यात्रियों ने मुफ़्त यात्रा की।

इन बसों का किराया दूरी के हिसाब से निर्धारित किया गया है जो 10,15 और 20 रुपये होगा। हर 15 मिनट बाद बसों को सेवाएं मिलेगी। यात्रियों को इन बसों के चलने से काफी सुविधाएं मिलेगी।

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

इन बसों में ई टिकटिंग के माध्यम से टिकट मिलेगी। इन बसों में अनाऊसमेंट स्पीकर भी लगाया गया। आगे और पीछे डिस्प्ले बोर्ड लगा हुआ है। लो फ्लोर बस होने के कारण यात्रियों को उतरने चढ़ने में कोई परेशानी नहीं होगी। इसके अलावा सीसीटीवी और जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है।

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

Back to top button