राष्‍ट्रीय

पुलिस पूछताछ में एल्विस यादव ने किया बड़ा खुलासा

Elvis Yadav made a big revelation during police interrogation

सत्य खबर,नई दिल्ली । यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं. नोएडा पुलिस के सूत्रों के मुताबिक एल्विश यादव ने स्वीकार किया है कि वो पार्टी में सांप और सांपो का जहर मंगवाता था. इसके अलावा उसने ये भी माना है कि वो पुलिस की गिरफ्त में मौजूद अन्य आरोपियों को पहले से जानता था.

Rajnath Singh Sagar Mission: करवार से उठेगा सागर मिशन का परदा! भारत की समुद्री शक्ति को मिलेगा नया रूप
Rajnath Singh Sagar Mission: करवार से उठेगा सागर मिशन का परदा! भारत की समुद्री शक्ति को मिलेगा नया रूप

रविवार को नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था. इसके बाद पुलिस ने एल्विश को गिरफ्तार कर लिया था और कोर्ट के सामने पेश किया था, जहां से अदालत ने एल्विश को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. अब पुलिस सूत्रों ने बताया है कि पूछताछ में एल्विश यादव ने कबूल किया है कि वो राहुल समेत सभी गिरफ्तार आरोपियों से अलग अलग रेव पार्टियों में मिल चुका था और जान पहचान थी. इसके अलावा उसने आरोपियों से संपर्क में होने की बात भी मानी है.

नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव पर NDPS एक्ट की धारा 29 लगाई है. NDPS एक्ट की ये धारा तब लगाई जाती है जब कोई ड्रग से जुड़ी साजिश में शामिल हो. जैसे ड्रग की खरीद फरोख्त में. इस एक्ट में आरोपी को आसानी से जमानत नहीं मिलती है. ऐसे में एल्विश के लिए मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं.

PM Modi Sri Lanka Visit: PM Modi को मिला श्रीलंका का सबसे बड़ा सम्मान! सम्मान को बताया 140 करोड़ भारतीयों का गौरव
PM Modi Sri Lanka Visit: PM Modi को मिला श्रीलंका का सबसे बड़ा सम्मान! सम्मान को बताया 140 करोड़ भारतीयों का गौरव

Back to top button