हरियाणा

Elvish Yadav: सांप विष मामले में ओडिशा से पत्र आया, पुलिस अन्य देशों की सांपों की अनुमति पत्रों की मिलान करेगी

Gurugram: Bigg Boss OTT Season 2 के विजेता यूट्यूबर Elvish Yadav और मशहूर गायक Rahul Fazilpuria के गाने 32 बोर की शूटिंग के दौरान दूसरे देशों के सांपों के इस्तेमाल के मामले में पुलिस को ओडिशा के जिला भुवनेश्वर वन्यजीव वार्डन से जवाब मिला है.

पुलिस ने पिछले साल दिसंबर में भुवनेश्वर वन्यजीव वार्डन को एक पत्र लिखा था। इसमें सांपों की इजाजत को लेकर सवाल पूछा गया था. गाने के लिए सांप उपलब्ध कराने वाले दिल्ली के हार्दिक ने अनुमति पत्र जमा किया था। अब पुलिस भुवनेश्वर से मिले जवाब का मिलान हार्दिक के दस्तावेजों से करेगी।

PFA ने पुलिस से शिकायत की थी

पिछले साल अक्टूबर में People for Animals (PFA) की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई थी. पुलिस को शिकायत मिलने के बाद गायक Rahul Fazilpuriya को जांच में शामिल किया गया.

Fazilpuria ने जांच में दिल्ली के झाड़ौदा निवासी हार्दिक का नाम बताते हुए बताया था कि उसके पास दूसरे देश के सांप (विदेशी सांप) और छिपकली (इगुआना) रखने की अनुमति है।

आज से बदल रहे टैक्स, GST और UPI जैसे कई बड़े नियम
Rule Change: आज से बदल रहे टैक्स, GST और UPI जैसे कई बड़े नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर, यहां जानें

इस पर पुलिस ने हार्दिक से जांच से जुड़ा अनुमति पत्र मांगा था। हार्दिक द्वारा दिखाए गए पत्र में ओडिशा के भुवनेश्वर वन्यजीव वार्डन की अनुमति शामिल थी। इसके बाद पुलिस ने अनुमति पत्र को सत्यापित करने के लिए भुवनेश्वर वन्यजीव वार्डन को पत्र लिखा।

हार्दिक की ओर से पुलिस को तीन सांप और एक छिपकली से जुड़े दस्तावेज दिखाए गए. इसमें मैक्सिकन ब्लैक किंग स्नेक, रेड टेल स्नेक, कॉर्न स्नेक और कॉमन लिज़र्ड (इगुआना) के बारे में लिखा था. इस मामले में कोर्ट के आदेश पर Elvish और Rahul Fazilpuriya के खिलाफ बादशाहपुर थाने में वन्य जीव क्रूरता और अभद्र भाषा के आरोप में केस दर्ज किया गया है. शनिवार को मामला भी दर्ज कर लिया गया है.

साँप कहाँ पाए जाते हैं

1.मैक्सिकन ब्लैक किंग स्नेक: अमेरिका में एरिज़ोना और मैक्सिको के बीच पाया जाता है।

2. रेड टेल स्नेक: दक्षिण अमेरिका के कोलंबिया में पाया जाता है।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

3. कॉर्न स्नेक : अमेरिका के जर्सी और फ्लोरिडा के बीच पाया जाता है।

4. सामान्य इगुआना (छिपकली): मेक्सिको और ब्राजील के बीच पाया जाता है।

Back to top button