हरियाणा

गुरुग्राम में इंडी के 5 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल से मचा हड़कंप,पुलिस ने की गहन तलाशी। अफवाह निकलीं।

 

 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

साईबर सिटी के सैक्टर 45 में पांच बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल से हड़कंप मच गया। जिसमें कहा गया कि होटलों के अंदर बम रख दिया गया है। बम फटने ही सब तहस नहस हो जाएगा। सूचना मिलते ही पुलिस ने बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की मदद से होटलों में सर्च अभियान चलाया है। फिलहाल किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। वहीं मेल करने वाले की आईपी एड्रेस से ट्रेस किया जा रहा है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुग्राम पुलिस को सुबह सैक्टर 45 के इंडी होटल प्रबंधन की ओर से एक धमकी भरा ईमेल मिलने की जानकारी दी गई। इसमें होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

 

वहीं पुलिस ने इसके बाद शहर में अलग अलग स्थानों पर स्थित चार अन्य इंडी होटल्स को भी ईमेल भेज कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई। पुलिस ने इसके बाद होटलों में टीमें भेजी। डॉग स्क्वायड की मदद से होटलों में बड़ी बारीकी से तलाशी ली गई।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि फिलहाल किसी होटल में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। प्रारंभिक जांच में यही सामने आया है कि दहशत फैलाने के लिए फर्जी मेल भेजी गई है। पुलिस इनके आईपी एड्रेस का पता लगा रही है, ताकि धमकी देने वाले तक पहुंचा जा सके।

 

*इससे पहले भी एक शापिंग माल उड़ाने को भी बम से उड़ानें की धमकी मिल चुकी है*

 

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

वहीं करीब छह महीने पहले भी एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ये धमकी भी ईमेल के जरिए मॉल प्रबंधन को भेजी गई। बम की सूचना मिलते ही पुलिस, बम स्क्वायड और फायर ब्रिगेड विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद पूरे मॉल को खाली कराया गया। टीमों ने पूरे मॉल में सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें कुछ नहीं मिला। इसके बाद स्टाफ को मॉल के अंदर भेज दिया गया था। तब भी यह एक फर्जी मैसेज दहशत फ़ैलाने के लिए ही बताएगा गया था।

वहीं दिल्ली के भी 40 स्कूलों को सोमवार सुबह ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल शामिल हैं। ऐहतियात के तौर पर सभी स्कूलों से बच्चों को वापस घर भेज दिया गया है।

 

वहीं दिल्ली पुलिस के अनुसार बताया गया है कि बम धमकी की सूचना सबसे पहले DPS आरके पुरम से सुबह 7.06 बजे और जीडी गोयनका पश्चिम विहार से सुबह 6.15 बजे मिली। इसके बाद पुलिस, डॉग स्क्वॉड, सर्चिंग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीमें वहां भेजी गईं। हालांकि, तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। धमकी ई-मेल के जरिए दी गई। मेल भेजने वाले ने बम विस्फोट न करने के बदले 30 हजार अमेरिकी डॉलर मांगे हैं !

Back to top button