हरियाणा

हरियाणा में पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से चली गोलियां

सत्य खबर, नूंह।
नूंह में पुलिस की अपराध जांच शाखा तावडू की रात को कुख्यात बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई। बदमाश ने पुलिस से घिरा हुआ देखकर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायर किए तो एक गाेली बदमाश के पांव में जा लगी। पुलिस ने इसके बाद उसे दबोच लिया। उसकी पहचान इमरान निवासी तिरवाडा ​के तौर पर हुई। उस पर हत्या के प्रयास, लूटपाट व अन्य संगीन वारदातों में केस दर्ज हैं। गोली लगने के बाद वह नलहड़ मेडिकल में एडमिट है।

नूंह एएसपी सोनाक्षी सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर रात को नूंह पुलिस कीअपराध जांच शाखा तावडू की टीम सिलखो पहाड़ के पास गश्त पर थी। टीम का नेतृत्व कर रहे प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष कुमार को सूचना मिली कि कुछ देर बाद वहां से कुख्यात बदमाश इमरान गुजरने वाला है। उसके पास चोरी की बाइक व हथियार भी हैं। पुलिस टीम इसके बाद अलर्ट हो गई। पुलिस ने सिलखो पहाड़ के नजदीक बंद धर्म कांटा तावडू के पास नाकेबंदी कर दी।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

पुलिस के अनुसार कुछ देर बाद नूंह की तरफ से एक लाल रंग की आर–15 मोटरसाइकिल पर एक युवक आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने उसे रोकने की कोशिश की गई, लेकिन युवक ने अपने आपको पुलिस पार्टी से घिरा देखकर इंस्पेक्टर सुभाष कुमार को टारगेट करते हुए गोलियां चलानी शुरू कर दी। उसने दाे राउंड फायर किए।

इंस्पेक्टर सुभाष कुमार ने भी इसके बाद युवक के पैरों की तरफ निशाना लेकर फायर किया। एक गोली युवक के दाहिने पांव में लगी। उसे पुलिस ने काबू किया तो उसकी पहचान इमरान पुत्र अब्दुल गफूर निवासी तिरवाडा के तौर पर हुई। पुलिस ने रात को उसे इलाज के लिए नलहड़ मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया। उसके खिलाफ थाना सदर तावडू में केस दर्ज किया गया है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

एएसपी सोनाक्षी सिंह ने बताया कि इमरान पर दर्जनभर केस दर्ज हैं। मार्च 2024 में थाना सदर नूंह क्षेत्र में एक अधेड़ उम्र व्यक्ति को गोली मारकर लूटपाट करने के मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी। उस पर हत्या के प्रयास, लूटपाट व अन्य संगीन वारदातों में करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं।

Back to top button