ताजा समाचार

हरियाणा में कोविड की एंट्री, जानिए कहां कितने मरीज

सत्य खबर, चंडीगढ़।Entry of Covid in Haryana, know where and how many patients

PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

हरियाणा में कोविड की एंट्री हो गई है। गुरुग्राम की 42 वर्षीय महिला के साथ 6 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद सूबे का हेल्थ डिपार्टमेंट एक्टिव हो गया है। इससे पहले विदेश से लौटी एक महिला पॉजिटिव पाई गई थी। हालांकि इनमें ओमीक्रॉन वेरिएंट के नए सब वैरिएंट JN.1 की पुष्टि नहीं हो पाई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इन सभी संदिग्ध सैंपलों को जांच के लिए भेजा है। इसके साथ ही विभाग जीनोम सीक्वेंसिंग कराने पर भी जोर दे रहा है।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, गुरुग्राम में महिला को हल्के कोविड लक्षण, खांसी और गले में खराश थी, अब होम आइसोलेशन में रखा गया है।

 

RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर
RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, 87 संदिग्ध मरीजों की पहचान की गई है, जिनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें से 19 मरीज़ अपने परीक्षण परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के नए सब वेरिएंट को लेकर अभी कोई केस सूबे में नहीं आया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग हर मुश्किल घड़ी के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Back to top button