ताजा समाचार

‘विस्फोट @ 9:00 पूर्वाह्न’: जबलपुर-हैदराबाद फ्लाइट में बम की धमकी, नागपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग; पैसेंजर से पूछताछ कर रहे अधिकारी

सत्य ख़बर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश के जबलपुर से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E 7308 को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद फ्लाइट को नागपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट के टॉयलेट में ‘विस्फोट @ 9:00 पूर्वाह्न’ का संदेश लिखा मिला। यह मैसेज टॉयलेट रोल के टुकड़े पर नीली स्याही से लिखा था। मैसेज मिलते ही विमान की क्रू मेंबर ने कैप्टन को तत्काल सूचना दी, जिसके बाद फौरन विमान की नागपुर में लैंडिंग हुई।

बता दें, जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से रविवार सुबह 8 बजे इंडिगो की फ्लाइट ने पैसेंजर्स को लेकर हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी। इसे 9:40 पर हैदराबाद में उतरना था। लेकिन बम की धमकी मिलते ही 9:10 पर फ्लाइट को नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। विमान में 69 लोग सवार थे।

वहीं, सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी 69 पैसेंजर और 4 क्रू मेंबर से पूछताछ कर रहे हैं। फ्लाइट के भीतर रखे सामान की भी जांच की जा रही है। एयरपोर्ट पर बम और डॉग स्क्वायड के साथ सीआईएसएफ और महाराष्ट्र पुलिस मौजूद है।

Back to top button