हरियाणा

Haryana: हरियाणा में इस महीने शुरू होगा फरीदाबाद-पलवल KMP एक्सप्रेसवे, इन लोगों को मिलेगा फायदा

Haryana News: हरियाणा के लोगों के लिए राहत की खबर है। खबरों की मानें, तो फरीदाबाद-पलवल केएमपी एक्सप्रेसवे अगस्त तक शुरू हो सकता है। इसके शुरू होने से लाखों वाहन चालकों को फायदा मिलेगा।

दरअसल, एनएचएआई ने फरीदाबाद-पलवल KMP एक्सप्रेस-वे पर करीब 90 प्रतिशत तक काम पूरा कर लिया है। एक्सप्रेस-वे के नौ किलोमीटर के बचे मीठापुर से DND के सेक्शन पर अब चार स्थानों पर काम करने के लिए आगरा नहर, सड़क और मेट्रो को रोकने का समय मांगा गया है। इस एक्सप्रेस-वे के इस नौ KM एलिवेटेड रोड का काम अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद इस एक्सप्रेस-वे के माध्यम से वाया दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे राजस्थान के दौसा तक का सफर आसान हो जाएगा।

Gurugram News: गुरुग्राम के पटौदी में बदमाशों ने झोपड़ी होटल मालिक की गोली मारकर की हत्या।
Gurugram News: गुरुग्राम के पटौदी में बदमाशों ने झोपड़ी होटल मालिक की गोली मारकर की हत्या।

अभी 9 किलोमीटर के सेक्शन पर चल रहा काम

खबरों की मानें, तो फरीदाबाद-पलवल KMP एक्सप्रेस-वे (दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे लिंक रोड) के 59 KM के एक्सप्रेस-वे में NHAI 9 किलोमीटर के सेक्शन पर निर्माण कार्य कर रहा है। इस एक्सप्रेस-वे का 9 किलोमीटर के सेक्शन में अधिकतर एलिवेटेड रोड है। इस एलिवेटेड रोड को पूरा करने के लिए NHAI को चार स्थानों पर ब्लॉक लेना पड़ रहा है। इनमें कालिंदी कुंज- शाहीन बाग रोड, मजेंटा लाइन मेट्रो, कालिंदी कुंज के पास मेट्रो और आगरा नहर को पार करना है। इसके बाद एक्सप्रेस-वे को एलिवेटेड ही शाहीन बाग के निकट ड्रेन के किनारे से DND तक ले जाया जा रहा है।

अगस्त से फर्राटा भर सकेंगे वाहन

बताया जा रहा है कि 9 किलोमीटर के इस बचे हुए सेक्शन पर पिलर्स और पिलर्स कैप रख दिए गए हैं। अब NHAI ने इन छूटे हुए स्थानों पर ब्लॉक लेकर गार्डर रखने का काम शुरू कर दिया गया है। पहले चरण में मजेंटा लाइन पर ब्लॉक लेकर गार्डर रखे जा रहे हैं। इसके बाद अप्रैल महीने तक आगरा नहर और कालिंदी कुंज-शाहीन बाग की सड़क के ऊपर भी गार्डर रखने का काम किया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि NHAI की ओर से अगस्त 2025 तक इस 9 किलोमीटर के सेक्शन को पूरा कर DND से सीधा राजस्थान के दौसा तक आवागमन शुरू करने की प्लानिंग है।

Yamunanagar Road accident: डंपर और ट्रैक्टर की टक्कर के बीच कुचला बचपन! जानिए यमुनानगर हादसे की पूरी कहानी
Yamunanagar Road accident: डंपर और ट्रैक्टर की टक्कर के बीच कुचला बचपन! जानिए यमुनानगर हादसे की पूरी कहानी

लाखों वाहन चालकों को मिलेगी राहत

इस एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद फरीदाबाद, पलवल के निवासियों का दिल्ली नोएडा और गाजियाबाद से आना-जाना आसान हो जाएगा। इससे कालिंदी कुंज पर लगने वाले भीषण जाम से भी लाखों वाहन चालकों को राहत मिल सकेगी।

Back to top button