क्राइम्‌हरियाणा

संसद में सेंध : जींद वाली नीलम के पक्ष में आई किसान व स्टूडेंट यूनियन

Farmers and student union came in favor of Jindwali Neelam

सत्य खबर, जींद। जींद की रहने वाली नीलम की मां ने बेटी के प्रदर्शन का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी ने कुछ गलत नहीं किया। मुझे उसका कोई अफसोस नहीं है। वहीं किसान और स्टूडेंट यूनियन ने भी नीलम का सपोर्ट किया है। उन्होंने जींद में रैली निकालकर कहा कि नीलम बेरोजगारों की आवाज बनी है। उन्होंने नीलम पर लगाया UAPA को हटाकर की जल्द रिहाई की मांग की।

बेटी नीलम को लेकर मां सरस्वती ने कहा-”मेरी बेटी ने कोई गलत नहीं किया है। मुझे कोई अफसोस नहीं है। मेरी बेटी पूरे देश में बढ़ती बेरोजगारी की आवाज बनी है। नीलम को मैंने अपनी कोख से जन्म दिया है लेकिन नीलम मेरी नहीं बल्कि पूरे देश की बेटी है। पूरे देश के लिए नीलम ने बेरोजगारी से तंग आकर ये कदम उठाया है।”

Weather Update
Weather Update: देश भर में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

इस दौरान नीलम के गांव घसो खुर्द में ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन उगराहां, शहीद रंधावा छात्र यूनियन, संयुक्त किसान मोर्चा, उचाना धरना कमेटी के सदस्यों ने उसके घर से गांव में रोष रैली भी निकाली।

also read: हरियाणा: सड़क हादसे ने ले ली तीन युवकों की जान

स्टूडेंट यूनियन बोली- बेरोजगारी से युवा डिप्रेशन में

शहीद रंधावा छात्र यूनियन होशियार सिंह ने कहा कि संसद में कलर स्मॉग मामले में शामिल नीलम बेरोजगारी की आवाज बनी है। आज देश में बेरोजगारी बढ़ रही है। बेरोजगारी की बढ़ रही समस्या के चलते धरने-प्रदर्शन किए जाते रहे लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। इसी वजह से नीलम ने यह कदम उठाया। आज बेरोजगारी की वजह से युवा डिप्रेशन में जा रहा है।

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

किसान नेता बोले- नीलम ने हमारा साथ दिया, भूल नहीं सकते
किसान नेता मा. बलबीर ने कहा नीलम के साथ न केवल गांव है बल्कि पूरा देश और प्रदेश है। बेरोजगारों की आवाज को बुलंद करते हुए हमारी बेटी (नीलम) ने यह कदम उठाया है। संयुक्त किसान मोर्चा की 22 दिसंबर को बड़ी मीटिंग है। इसी बीच SKM का हरियाणा मोर्चा भी मीटिंग बुला सकता है। किसान आंदोलन में नीलम ने हमारा साथ दिया था, जिसको हम भूल नहीं सकते।

Back to top button