राष्‍ट्रीय

किसानों ने आज किया है पंजाब बंद का आह्वान, जानिए कहां पर क्या-क्या है बंद

सत्य ख़बर, चण्डीगढ़ । 

फसलों की MSP का गारंटी कानून समेत 13 मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में आज पंजाब बंद है। किसानों ने सुबह 7 बजे हाईवे बंद कर दिए। अमृतसर-दिल्ली और जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर किसान बैठ गए हैं।

Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा

इसके साथ 10 बजे से बसें भी बंद हो जाएंगी। बंद को धार्मिक व सामाजिक संगठनों, कर्मचारियों, व्यापारियों और जत्थेबंदियों ने समर्थन दिया है। राज्य में 52 ट्रेन रद्द की गई हैं, जबकि 22 के रूट बदले गए हैं। इस दौरान बाजार और संस्थान भी बंद रहेंगे।

हालांकि, इमरजेंसी सेवाओं में कोई रुकावट नहीं आएगी। यदि किसी की कोई परीक्षा, इंटरव्यू, आदि है तो उसे भी नहीं रोका जाएगा। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ समेत सभी यूनिवर्सिटी ने आज होने वाले एग्जाम स्थगित कर दिए। किसान नेताओं ने पंजाब बंद को कामयाब बनाने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की है। वहीं सभी जिलों में पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।

India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई
India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई

Back to top button