हरियाणा

भाजपा हार के डर से गुरुग्राम में भेज रही बड़े स्टार प्रचारकों को उत्तराखंड के सीएम व केन्द्रीय मंत्री मुकेश के पक्ष में, नवीन गोयल से लग रहा खतरा

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

हरियाणा में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे ही प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं, गुरुग्राम विधानसभा सीट से भाजपा की टिकट न मिलने से निर्दलीय चुनाव रण में उतरे नवीन गोयल की दिनों दिन मिल रहे जन समर्थन से भाजपा खेमे में डर के साथ-साथ बोखलाहट साफ नजर आ रही है, जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा रहा है कि गुरुग्राम विधानसभा में आए दिन कोई न कोई बड़ा मंत्री स्टार प्रचारक के रूप में चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं,
रविवार को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर चुनावी जनसभा करेंगे। जहां सीएम धामी शाम 5 बजे सेक्टर 6 के कम्युनिटी सेंटर में भाजपा उम्मीदवार मुकेश शर्मा के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर सेक्टर 17 सिथत एक बैंकट हॉल में पंजाबी समाज की एक सभा को संबोधित करेंगे।
वहीं इससे पहले गुरुग्राम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नितिन गडकरी और अमित शाह बादशाहपुर विधानसभा में नरवीर के पक्ष में आए हैं, शनिवार को भाजपा प्रत्याशी ने प्रवासियों को साधते हुए उन्हें विकास की धुरी और समाज की रीढ़ बताया। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल समाज प्रतिवर्ष छठ पूजा का कार्यक्रम किया जाता है। इस अवसर पर हमारी माता छठ पर्व के कठोर नियमों का पालन करते हुए व्रत रखती हैं और इस पर्व के दौरान उन्हें दूर-दराज छठ घाटों पर जाना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि मैं अपने पूर्वांचल समाज के लिए छठ घाट की व्यवस्था उनके निवास स्थान के नजदीक कराकर दूंगा।
वहीं शहर के मतदाताओं में यह चर्चा आम है कि आप भाजपा की दिग्गज नेता गुड़गांव आ रहे हैं उससे पहले किसी भी नेता ने गुरुग्राम की दयनीय हालत देखने के लिए कभी नहीं पहुंचे। अगर आते भी थे तो केवल एसी कमरों में बैठकर दो चार चट्टुकारों से मिलकर रुखसत हो जाते थे। वहीं मतदाताओं का कहना था कि गुड़गांव सीट पर अब की बार निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल के पक्ष में वोट करने का मन बना लिया है। उनका कहना था कि कांग्रेस नेता तो पैराशूट की तरह एकदम से मैदान में कूद गए हैं वहीं भाजपा प्रत्याशी आम जनता सेवा मिलकर केवल बड़े नेताओं की जीवनी में लग रहे जिसके चलते ही वह टिकट लेने में कामयाब रहे। बाकि जनता किसको अपना प्रतिनिधित्व चुनेगी वह आने वाले कुछ दिनों में स्पष्ट हो जाएगा। वहीं शहर वासियों का कहना था कि भाजपा प्रत्याशी तो आदर्श आचार संहिता की जमकर अवहेलना कर रहे हैं। उनकी दबंगों और बोखलाहट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है। जिसमें वह निगम कर्मचारियों पर भड़क रहे थे। जिनकी शिकायत भी चुनाव आयोग तक पहुंची हुई है लेकिन चुनाव आयोग व जिला निर्वाचन अधिकारी भी कुंभ करनी नींद में सोए हुए है।

Back to top button