सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेश है की सरकारी भूमि पर किसी भी धार्मिक स्थल को सहन नहीं किया जाएगा। चाहे वह किसी भी जाति धर्म व समुदाय का ही क्यों ना हो। लेकिन फिर भी देखने में आया है कि आए दिन किसी न किसी राज्य के किसी न किसी क्षेत्र में दबंग लोग सरकारी भूमि पर कब्जा कर धार्मिक स्थल की आड़ में अपनी दबंगी चमका रहे। कहीं पर तो दबंगों ने सरेआम रास्तों पर भी कब्जे कर धार्मिक स्थल बना दिये है, जिससे यातायात की भी समस्या हमेशा बनी रहती है। जिनको जब स्थानीय प्रशासन हटाने जाता है तो उसकी राजनीतिक रूप देकर बवाल खड़ा कर दिया जाता है। ऐसा ही एक ताजा मामला गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र के गांव मोलाहेडा सैक्टर 22 में भी देखने में आ रहा है। जहां पर नजदीक के दबंगों ने करीब 40 साल पहले एक्वायर की गई जमीन पर गत 21 जुलाई को धर्म की आड़ में अवैध कब्जा कर धार्मिक मूर्ति लगा दी। जब यह मामला एचएसवीपी विभाग के संज्ञान में आया तो विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 24 घंटे का नोटिस देकर गत 26 जुलाई जिला उपायुक्त द्वारा नियुक्त किए गए ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ अवैध निर्माण को हटाने के लिए मौके पर जा पहुंची। इससे पहले की विभाग कार्रवाई करता कुछ दबंगों ने विरोध करना शुरू कर दिया और स्वयं लिखकर दे दिया कि वे 10 -15 दिनों में यहां से स्वयं ही मूर्तियां हटा लेंगे। लेकिन जब विभाग के अधिकारियों ने 5 अगस्त को अचानक साइट विजिट करने पर पता चला कि वे अभी भी एचएसवीपी की जमीन पर अवैध मंदिर की मूर्तियां को हटाने की बजाय उसका निर्माण कर रहे हैं। तथा आगामी 9 अगस्त को नाग पंचमी के अवसर पर उनकी मंशा कुछ और ही लगती है। जिसको लेकर विभाग के संपदा अधिकारी वन ने थाना पालम विहार को चिट्ठी भेजकर अवैध कब्जा करने वालो में शामिल रहे, सत्य प्रकाश, राजपाल यादव, राहुल यादव व बीपी पांडे सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की दी है।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
जब इस मामले पर डीसीपी वेस्ट करण गोयल से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया। वहीं थाना पालम विहार एसएचओ बिजेंद्र सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि शिकायत आई हुई है जांच कर रहे हैं। जो भी कानून के तहत कार्रवाई बनेगी अवश्य की जाएगी।
सैक्टर 22 के पश्चिमी तरफ भी एक पार्क में दबंगों ने ऐसा ही किया था
वहीं सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि इसी सैक्टर 22 के पश्चिमी तरफ भी एक तिकोना पार्क में भी गांव मोलाहेडा के कुछ दबंगों ने भोले शंकर की मूर्ति स्थापित की हुई है। जिसको वहां से कहीं अन्य स्थान पर शिफ्टिंग के लिए एक प्रीति गर्ग नामक निवासी ने हाई कोर्ट में केश भी दायर किया हुआ है,जिसकी जानकारी उपायुक्त महोदय कवि संज्ञान में बताया गया है, वह भी गांव के दबंगों ने इसी तरफ पार्क में कब्जा करके बवाल मचाया था। जिसमें क्षेत्र के पार्षद भ्रष्टाचार के आरोपी रविंदर की भी शय थी।