ताजा समाचारहरियाणा

हरियाणा के अंबाला कोर्ट परिसर में फायरिंग, पेशी पर आए युवक ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां

हरियाणा के अंबाला कोर्ट परिसर में फायरिंग हुई है। अंबाला में अपराधियों के हौसले इन दिनों बहुत बुलंद हैं। कोर्ट में पेशी पर आए अमन नामक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है।

हरियाणा के अंबाला कोर्ट परिसर में फायरिंग हुई है। अंबाला में अपराधियों के हौसले इन दिनों बहुत बुलंद हैं। कोर्ट में पेशी पर आए अमन नामक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। बताया जा रहा है कि हमलावर काली गाड़ी में आए थे और उन्होंने 2 से 3 राउंड गोलियां चलाईं है। घटना के बाद सीआईडी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

दरअसल, शनिवार को दिनदहाड़े अपराधी काली गाड़ी में सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने पेशी पर आए अमन नाम के युवक पर कई राउंड फायरिंग की। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

अंबाला पुलिस के अधिकारी सुनील वत्स पुलिस का कहना है कि मौके से दो खोल और सिक्का मिला है और इस गोलीकांड में कोई भी घायल नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस अपराधियों पकड़ने में जुटी है।

कोर्ट परिसर के जिस गेट के पास यह गोलीकांड हुआ, वहां कोर्ट का एक प्राइवेट चौकीदार खड़ा था, जिसने सब कुछ अपनी आंखों से देखा। उसका कहना है कि गाड़ी में सवार होकर दो युवक आए थे, जिनके हाथों में पिस्टल थी और उन्होंने एक के बाद एक तीन राउंड फायर किया।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button