हरियाणा

गुरुग्राम में BJP नेता की शय पर आयुध क्षेत्र में चल रहा फ्लोटिंग का गोरखधंधा,ग्रीन बेल्ट में बना परिसर, प्रशासन मौन?

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : गुरुग्राम में इन दिनों भाजपा नेताओं की दबंगी के आगे दिन नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं, जिससे जहां प्रदेश में भाजपा सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है वहीं विपक्षी दलों को भी बोलने का खूब मौका मिल रहा है। अभी हाल ही में नगर निगम गुरुग्राम की मेयर के पति की सलाहकार नियुक्ति पर भी जहां प्रदेश सरकार की किरकिरी हुई थी, वहीं विपक्षी दलों ने भी चुटकी या ली थी, जिससे मेयर पति के सलाहकार नियुक्ति आदेश रद्द करने पड़े थे।

वहीं पालम विहार के कृष्णा चौक पर भी एक भाजपा नेता ने मिली भगत से सरकारी जमीन पर बिना नक्शे के कई मंजिला परिसर बना डाला। वहीं अब आयुध डिपो से सटी शीतला कॉलोनी में भी एक भाजपा नेता की मिलीभगत पर काटे जा रहे प्लाटो का मामला भी प्रदेश सरकार के कानों तक पहुंच गया है,तो कोई सरकारी जमीन पर पशु रखकर बिटोडा बना रहा है, सब्जी उगा रहा है,जिस पर सभी भाजपा नेता व सरकारी अधिकारी सब कुछ जानते हुए मौन बने हुए हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पालम विहार क्षेत्र के कृष्णा चौक रेड लाइट के पासगांव चौमा मुश्तील नंबर 185/किला नंबर -21-23-एचएसवीपी विभाग की है मिली भगत से गांव काटरपुरी के रहने वाले एक दबंग भाजपा नेता ने अपनी दादागिरी, पुलिस मिली भगत से पद का रौब दिखाकर हुड्डा की अधिग्रहण की हुई जमीन पर अवैध रूप से कई मंजिला व्यवसायिक काम्प्लेक्स बना रहा है। जबकि उक्त जमीन का मामला हाईकोर्ट एचएसवीपी विभाग में भी हार गए है।

NIA ने शुरू की नीमराणा हमले की गहरी जांच, क्या Arsh Dalla है असल मास्टरमाइंड?
NIA ने शुरू की नीमराणा हमले की गहरी जांच, क्या Arsh Dalla है असल मास्टरमाइंड?

जिसपर उपरोक्त लोगों ने पहले साथ लगती ग्रीन बेल्ट पर भी अवैध कब्जा कर निर्माण कर रखा है, जहां से कई सालों से करीब 25 लाख रुपए महीना किराया हर महीने सरकारी जमीन से वसूल रहे हैं। जिसके बारे में स्थानीय आरडब्ल्यूए के पदाधिकारीयों ने सीएम विंडो, डीसी गुड़गांव एचएसवीपी,नगर निगम तथा डीटीपी विभाग को भी दरखास्त देकर अवैध निर्माण की सूचना दी थी, जिसपर डीटीपी विभाग ने मिली भगत से केवल सीलिंग की कार्रवाई कर मामले को दबा दिया।

जबकि इसके बारे में मीडिया में भी कई खबरें आ चुकी है तथा ट्विटर एक्स पर भी अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका। जिसपर एचएसवीपी विभाग सैक्टर 14 की सवे विंग ने चालाकी से खानापूर्ति करने के लिए नोटिस भी जारी किए थे। जबकि जमीन उसके नाम ही नहीं है। जबकि जिस जमीन पर यह अवैध निर्माण हो रहा है। इसकी शिकायत भी हुडा प्रशासन सहित प्रदेश के अलग अधिकारों यहां तक की विजिलेंस विभाग को भी जा चुकी है।

लेकिन सभी सरकारी अधिकारी वह भाजपा नेता चुप्पी मारे बैठे हैं, वहीं अभी ताजा मामला गुरुग्राम की शीतला कॉलोनी का सामने आया है, जहां एक दबंग बाहुबली भाजपा नेता की जय पर आयोजित डिपो की दीवार के बिल्कुल साथ में कॉलोनी बसाने के लिए प्लाटिंग की जा रही है, जबकि हाई कोर्ट के आदेश पर 900 मीटर दायरे में कोई भी निर्माण करने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। वहीं एक भाजपा के पूर्व पार्षद ने सेक्टर 22 पुलिस रेस्ट हाऊस के पास ग्रीन बेल्ट की जमीन पर अवैध कब्जा कर पशु रखकर गोबर के उपले सजाकर रखे हुए हैं।

Panipat Crime: साधु की हत्या से उठे कई सवाल, क्या रंजिश या तंत्र से जुड़ा था राज?
Panipat Crime: साधु की हत्या से उठे कई सवाल, क्या रंजिश या तंत्र से जुड़ा था राज?

वहीं कई दबंगों ने ग्रीन बेल्ट ऊपर तो अन्य व्यवसाय गतिविधियां चलकर जमकर सरकार को चूना लगाते हुए चांदी कूट रहे हैं। इन्हीं मामलों को लेकर शहरवासियो में यह चर्चाएं है कि गुरुग्राम में भाजपा सरकार अपने चहेतों के काली कारनामों को छुपाने के लिए आंखें बंद कर मौन बन गई है। शहरवासियो में चर्चाएं है कि अगर भाजपा सरकार ईमानदारी से सभी मामलों की जांच पड़ताल कराएं तो कई भ्रष्ट भाजपा नेता कटघड़े में खड़े हो सकते हैं। अब देखना होगा कि भाजपा सरकार इन पर कोई कार्रवाई करती है या लीपापोती कर मामले को दबा देती है।

Back to top button