हरियाणा के इन जिलों में कोहरा मचा रहा कहर
सत्य खबर चंडीगढ़ ।Fog is wreaking havoc in these districts of Haryana
हरियाणा आधी रात से ही घने कोहरे की चपेट में है। जीटी रोड पर अंबाला से सोनीपत-दिल्ली बॉर्डर तक कोहरे का प्रभाव प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा। जीटी बैल्ट के जिलों के लिए मौसम विभाग की ओर से साढ़े 7 बजे से साढ़े 10 बजे तक के लिए घने कोहरे को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। इस दौरान विजिबिलिटी मात्र 10 मीटर तक रही। ऐसे में वाहन चालकों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा। वाहन भी हर जगह रेंग कर चलते दिखे।
कड़ाके की सर्दी के बीच हरियाणा भर में मौसम विभाग का कोहरे को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी है। सीजन में पहली बार कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने चार बार नाउकास्ट जारी किया। पहला नाउकास्ट रात 11.57 पर, दूसरा तड़के सुबह 2.56 एएम पर, तीसरा 5.47 और चौथा 7.33 एएम पर जारी हुआ। मौसम विभाग ने हरियाणा के 31 शहरों के लोगों को खासकर अलर्ट किया है, क्योंकि यहां पर घना से घना कोहरा पड़ने की संभावना है।
यहां कोहरे का अलर्ट
इनमें सोहना, गुरुग्राम, बहादुरगढ़, बेरीखास, सांपला, रोहतक, फरीदाबाद, खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर, समालखा, बापौली, घरौंडा, करनाल, इंद्री, राडौर, गोहाना, इसराना, सफीदों, पानीपत, असंध, कैथल, निलिखोरी, थानेसर, गुहला, पेहोवा, शाहाबाद, अंबाला, बराडा, जगाधरी, नारायणगढ़ शामिल हैं।