कोहर ने हरियाणा में ले ली युवक व युवती की जान,सडक़ पर रहे सावधान
Fog took the lives of a young man and a girl in Haryana, be careful on the road
सत्य ख़बर, कैथल। हरियाणा में पिछले दो दिनों से घना कोहरा लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। इन दो दिनों में कई जगहों पर सडक़ हादसे हो चुके हैं। ऐसा ही कैथल में घने कोहरे के दौरान बुधवार सुबह पंजाब रोडवेज बस की ट्राली के साथ टक्कर हो गई। हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हैं। बस में सवार यात्रियों को भी चोटें आयी हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
जानकारी अनुसार कैथल का गुहला-चीका क्षेत्र पूरी रात घने कोहरे की चपेट में रहा है। सुबह भी यहां पर विजिबिलिटी काफी कम रही। पटियाला रोड पर पंजाब रोडवेज के बस चालक ने ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्राली में सवार प्रवासी मजदूर 15 वर्षीय चांदनी और 17 वर्षीय महेश की मौत हुई। दोनों बिहार के रहने वाले हैं।
हादसे में महिला मालती, ताली, फुलवा और अनु गंभीर रूप से घायल हुई है। उन्हें पटियाला के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद चीका थाना की पुलिस, डायल 112 और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। इस घटना में पंजाब रोडवेज की बस में भी सवार एक दर्जन यात्रियों को हल्की चोटें भी आई हैं।
वहीं कोहरे में वाहन चालकों को सावधानी बरतनी चाहिए। जहां तक संभव हो कोहरे में सफर ना करें। जरूरी हो तो गाड़ी में फाग लाइट का प्रयोग करे, वाहन धीमी गति से चलाएं तथा अपनी लेन में चलें।