पूर्व सीएम शिवराज ने अपने घर का नाम रखा मामा का घर !
सत्य खबर, भोपाल, प्रमोद व्यास :
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना इतनी ज्यादा पॉपुलर हो गए की खुद भाजपा भी हैरत में पड़ गई । बीते विधानसभा चुनाव में जहां 120 सीट आने की उम्मीद लगाए भाजपा बैठी थी वहीं 163 सीट मध्य प्रदेश में भाजपा को मिली और बंपर सीट आने से इसका बड़ा नुकसान भी शिवराज सिंह चौहान को व्यक्तिगत तौर पर भी हुआ ।
उन्हें पांचवीं बार मध्य प्रदेश का CM नहीं बनाया ,हालांकि भाजपा इतनी सीट आने से गदगद है और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं से लेकर उनकी लहर भी बताने से नहीं थक रही है .
जबकि मध्य प्रदेश का वर्तमान परिदृश्य देखे तो शिवराज सिंह चौहान जहां जा रहे हैं वहां-वहां लाडली बहने उनसे लिपट लिपट कर रो रही है ।शिवराज सिंह चौहान का कारवां काफिला रोककर बच्चे बूढ़े और जवान लगातार उनसे मिलकर रो रहे हैं स्नेह जता रहे हैं ,और यहां तक कह रहे हैं कि मामा आप वापस आ जाओ।
इस पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों को और भाइयों को संबोधित करते हुए कहा कि तुम्हारा मेरा रिश्ता अटूट यह किसी राजनीति का मोहताज नहीं है, मैं अब मुख्यमंत्री नहीं हूं लेकिन मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है कांग्रेस की सरकार नहीं है ,जो तुमको दिक्कत आएगी। मैं तुमको छोड़कर कहीं नहीं जा रहा हूं यहीं रहूंगा और आपका मामा बनकर रहूंगा बहनों का भाई बन कर रहूंगा। क्या किसी पूर्व मुख्यमंत्री के सभा में छोटे बच्चे आते हैं ,लेकिन यह आप सब का प्रेम है कि आप मुझसे मिलने आए हो, मेरे घर के दरवाजे आप सबके लिए खुले हैं मेरे घर का नाम मामा का घर है। इस दौरान पूर्व सीएम कई बार भावुक हुए।