हरियाणा

मानेसर के पुर्व सरपंच ओमप्रकाश यादव ने निगम चुनावों को लेकर बैठक करी।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

सोमवार को नगर निगम मानेसर से मेयर पद के लिए दावेदारी ठोंक रहे पूर्व सरपंच ओमप्रकाश यादव ने अपने समर्थकों संग बैठक कर जनसमर्थन मांगा। पूर्व सरपंच के मानेसर सेक्टर-1 स्थित कार्यालय पर हुई बैठक में सैकड़ों की संख्या में परिवार के सदस्य व उनके कट्टर समर्थक उपस्थित हुए।

Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश
Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश

इस मौके पर चर्चा के दौरान पूर्व सरपंच ओमप्रकाश यादव ने कहा कि किसी भी चुनाव में उतरने से पहले अपने घर एवं परिवार को मजबूत करना बेहद जरूरी होता है। इसलिए मानेसर नगर निगम से मेयर पद का चुनाव लडने के लिए उन्हें अपने घर और परिवार का आशीर्वाद चाहिए। उन्होंने कहा कि वे भाजपा से टिकट की मांग कर रहे है। उनका दावा भी सबसे मजबूत है। तत्कालीन कांग्रेस सरकार की जमीनों के लूट के भ्रष्टाचार को उजागर करना मानेसर, नखडौला और नौरंगपुर की 912 एकड़ के किसानों को उनका हक दिलाना, क्षेत्र के सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष करना, मारूति हिंसा के मामले का समाधान और उद्योगों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए प्रयास करना आदि कई ऐसे कार्य है, जो उनके पक्ष में है।

मानेसर क्षेत्र की आम जनता उनके द्वारा किए गए संघर्ष की साक्षी है। वहीं भाजपा की बात करें तो लोकसभा हो या विधानसभा चुनाव, उन्होंने हमेशा एक सच्चे और निष्ठावान कार्यकर्ता के तौर पर निस्वार्थ भाव से पार्टी की सेवा की है। उम्मीद है कि भाजपा उनकी निष्ठा और समर्पण का पुरस्कार उन्हें अवश्य देगी। इस मौके पर मौजूद परिवार के बुजुर्गो ने जहां ओमप्रकाश यादव को अपना आशीर्वाद प्रदान किया वहीं उनके हमउम्र और युवा सदस्यों ने उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव लड़ने का भरोसा दिलाया।

Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला
Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला

ओमप्रकाश यादव ने कहा कि पार्टी ने उन्हें मौका दिया तो क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से जीत कर वे क्लीन, ग्रीन और विकसित मानेसर के अपने विजन को अवश्य पूरा करेंगे। वहीं पर्यावरण की दृष्टि से भी देश का सबसे स्वच्छ एवं सुंदर नगर निगम बनाने का सपना साकार करेंगे।

Back to top button