भारत विकास परिषद शाखा तरावड़ी को मिले समाजसेवा को समर्पित चार अवार्ड
सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – समाजसेवा के कार्यों में अहम भूमिका निभाने पर भारत विकास परिषद शाखा तरावड़ी को प्रांतीय परिषद की प्रदेशस्तरीय बैठक में विशेष रूप से सम्मानित किया गया। भाविप की शाखा तरावड़ी को चार अवार्डों से नवाजा गया, जो रक्तदान में अहम भूमिका निभाने, गौशाला में गऊओं की सेवा के लिए, कन्या शगुन राशि व तरावड़ी में भाविप के सफल प्रयासों को समर्पित रहे। भारत विकास परिषद की हरियाणा उत्तर की प्रांतीय बैठक का आयोजन राजघराना में किया गया। बैठक की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के प्रदेशाध्यक्ष परमजीत पाहवा ने की।
इस अवसर पर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, मेयर रेनू बाला गुप्ता, विधायक हरविंद्र कल्याण व राजघराना के मालिक भारत भूषण कपूर ने विशेष रूप से शिरकत की। बैठक में पूरे प्रदेश के भाविप के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। तरावड़ी से पूर्व प्रधान मनोज चौधरी, भारत विकास परिषद के सचिव एवं समाजसेवी राकेश हंस, जयप्रकाश भारद्वाज, कोषाध्यक्ष योगेश मिड्डा, डा. प्रवीण गुप्ता, भारत विकास परिषद शाखा तरावड़ी की महिमा प्रमुख सुनैना हंस समेत कई पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
शाखा तरावड़ी को रक्तदान शिविर लगाकर ज्यादा से ज्यादा रक्त एकत्रित करने, गौशाला में गऊओं की सेवा करने, गरीब एवं जरूरतमंद कन्याओं के शादी समारोह में कन्या शगुन राशि देने के अलावा तरावडी में समाजसेवा के कार्यों में सफल आयोजन के लिए चार अवार्डों से सम्मानित किया गया। सम्मान लेने के बाद भाविप शाखा तरावड़ी के पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह भाविप शाखा तरावड़ी की तरफ से समाजसेवा के कार्यों में हमेशा योगदान देते रहेंगे।