हरियाणा

हरियाणा के चार युवकों की हरिद्वार में चली गई जान,जानिए कैसे

सत्य ख़बर, रेवाड़ी ।
उत्तराखंड के हरिद्वार में खड़े ट्रक में ओवरस्पीड कार घुस गई। जिससे रेवाड़ी के 4 दोस्तों की मौत हो गई। जबकि पांचवां गंभीर घायल हैं। सभी दोस्त नए साल पर हरिद्वार घूमने गए थे। मरने वालों में दो चचेरे भाई भी शामिल हैं।

हादसा हरिद्वार के पास हाईवे पर देर रात हुआ है। जहां सड़क किनारे खड़े सीमेंट से भरे ट्रक में कार घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों युवकों की मौके मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर घायल है। सभी युवक रेवाड़ी के ​​​​​​​लीसाना गांव के रहने वाले हैं।

हरियाणा में लोगों को ये खाना पड़ा महंगा
Haryana : हरियाणा में लोगों को ये खाना पड़ा महंगा, बिगड़ गई 120 लोगों की तबीयत; सभी अस्पताल में भर्ती

मृतकों की पहचान 27 वर्षीय​​​​​​​ केहर, 38 वर्षीय प्रकाश, 25 वर्षीय आदित्य और 27 वर्षीय मनीष के नाम से हुई है। जबकि 37 वर्षीय महिपाल ​​​​​​​अस्पताल में मौत और जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा है।

परिजनों के मुताबिक, मृतक केहर सिंह शादीशुदा है और सरकारी नौकरी करता था। उसका एक लड़का भी है। वहीं मृतक मनीष लिसाना कॉलेज में ही कर्मचारी था। जबकि मनीष के दो बच्चे हैं। मनीष अपने माता-पिता के इकलौता बेटा था। मनीष और केहर सिंह दोनों चचेरे भाई थे।

500 रुपये के नोट को लेकर RBI की गाइडलाइन
RBI Update: 500 रुपये के नोट को लेकर RBI की गाइडलाइन, ऐसे करें असली नोट की पहचान

तीसरा प्रकाश टैक्सी ड्राइवर है और इसके भी दो बच्चे हैं। जबकि चौथा आदित्य मजदूरी का काम करता था और उसकी एक बहन भी है।​​​​​​​ जबकि पांचवा युवक घायल महिपाल टैक्सी ड्राइवर है और इसके दो बच्चे हैं।

Back to top button