aadmpur
गांव चुली खुर्द एवं चुली कलां की संयुक्त ग्राम सभा ने किया प्रस्ताव पारित

सत्य खबर, आदमपुर (हिसार)
गांव चुली खुर्द एवं चुली कलां की संयुक्त ग्राम सभा प्रस्ताव पारित किया हैं। केन्द्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानूनों के खिलाफ एवं फसलों के समर्थन मूल्य का कानून बनाने के के लिए प्रस्ताव पारित किया जाता है कि किसी भी राजनेता को चाहे वो किसी भी पार्टी से संबंध रखता है, दोनों गांवों में प्रवेश पर पुर्ण रुप से प्रतिबंध है।अगर कोई गांवों में प्रवेश करने की कोशिश करेगा तो अंजाम बहुत बुरा होगा।
संयुक्त ग्राम सभा (चुली खुर्द, कलां)